Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo ला रहा 32MP सेल्फी कैमरा और 5000 mAh बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन, कब होगा लॉन्च?

    Updated: Sun, 06 Oct 2024 02:07 PM (IST)

    वीवो जल्द अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y300+ 5G लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले इसके कई स्पेसिफिकेशन की डिटेल सामने आई है। इसमें 6.78 इंच OLED डिस्प्ले 50MP कैमरा 32MP सेल्फी कैमरा हो सकता है। अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत लगभग 23999 रुपये होने की उम्मीद है। इस फोन को इसी महीने के लास्ट में लॉन्च किया जा सकता है।

    Hero Image
    Vivo Y300+ 5G में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट मिलेगा।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। Vivo Y300+ 5G नाम के एक फोन को V2422 मॉडल नंबर के साथ IMEI डेटाबेस में देखा गया है। जिससे इसके लॉन्च का संकेत मिलता है। लॉन्च से पहले फोन के कुछ स्पेक्स की डिटेल भी सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Y300+ स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)

    रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo Y300 Plus 5G में 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है जो FHD+ रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगी। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। Y300 Plus के रियर कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर होने की उम्मीद है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा होने की बात कही गई है।

    Vivo Y300+ 5G में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट मिलेगा। जिसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होगी। फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बूस्ट करेगा। पानी और धूल से सेफ रखने के लिए इसे IP54 रेटिंग मिली होगी।

    Vivo Y300+ की कीमत (एक्सपेक्टेड)

    Vivo Y300+ 5G की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 23,999 रुपये (285 डॉलर) होने की उम्मीद है। डिवाइस की लॉन्च डेट के बारे में फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि कहा गया है कि फोन को इसी महीने भारतीय मार्केट में उतारा जा सकता है।

    Vivo v50 सीरीज का लॉन्च भी जल्द

    वीवो इन दिनों Vivo v50 सीरीज पर भी कथित रूप से काम कर रहा है। इसको वीवो वी40 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। कुछ दिन पहले कंपनी ने वीवो वी40e भी लॉन्च किया है। Vivo v50 सीरीज के लॉन्च से पहले कई स्पेसिफिकेशन भी सामने आ चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- Vivo V50 सीरीज का लॉन्च कब, फास्ट चार्जिंग और पावरफुल चिपसेट से होगी लैस