Vivo का जलवा: AnTuTu की बेस्ट परफॉर्मेंस रैंकिंग के टॉप 3 में वीवो के स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म AnTuTu ने अप्रैल महीने के बेस्ट परफॉर्मिंग टॉप 10 स्मार्टफोन की लिस्ट शेयर की है। इस लिस्ट के टॉप 3 के तीनों स्मार्टफोन वीवो के हैं। पहले पायदान में वीवो का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X200 Ultra है। वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर X200s और X200 Pro स्मार्टफोन हैं। यहां हम आपको इस लिस्ट के सभी स्मार्टफोन की लिस्ट शेयर कर रहे हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस चेक करने वाली बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म AnTuTu ने बेस्ट परफॉर्मिंग 10 स्मार्टफोन की लिस्ट शेयर की है। इस लिस्ट में उन स्मार्टफोन को शामिल किया है, जिन्होंने टेस्ट के दौरान CPU, GPU, मेमोरी, और UX परफॉर्मेंस में बेस्ट परफॉर्म किया था। इस लिस्ट में वीवो के फोन्स ने दमदार ताकत दिखाई है। यहां हम आपको इस लिस्ट में शामिल फोन्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Vivo ने मारी बाजी
AnTuTu की लिस्ट में पहले पायदान पर Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन है। यह फोन अप्रैल महीने में ही लॉन्च हुआ है। वीवो के इस फोन में Qualcomm का टॉप Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया है, जो 16GB की रैम के साथ आता है। इस कंफीग्रेशन के साथ वीवो के इस फोन ने AnTuTu पर 2,953,489 प्वॉइंट्स का स्कोर बना कर पहला पायदान हासिल किया है।
AnTuTu बेस्ट परफॉर्मिंग स्मार्टफोन
बेस्ट परफॉर्मिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में वीवो पहले पायदान के साथ-साथ दूसरे और तीसरे पर भी है। कंपनी के स्मार्टफोन - X200s दूसरे और X200 Pro तीसरे पायदान पर रहे। ये दोनों स्मार्टफोन MediaTek के चिपसेट के साथ आते हैं। Vivo X200s स्मार्टफोन में कंपनी ने Dimensity 9400+ SoC और X200 Pro फोन में Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया गया है।
वीवो के सब ब्रांड का iQOO 13 इस लिस्ट में चौथे पायदान पर है। यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आता है। वहीं, 5वें नंबर पर Oppo Find X8 Ultra स्मार्टफोन (Snapdragon 8 Elite चिपसेट) और सातवें नंबर पर Dimensity 9400+ प्रोसेसर से लैस Oppo Find X8s+ स्मार्टफोन है।
OnePlus का लेटेस्ट OnePlus 13T स्मार्टफोन इस लिस्ट में शामिल है। यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ सातवें पायदान पर है। इस फोन ने AnTuTu पर 2,758,405 का स्कोर बनाया है। इसके साथ ही कंपनी का एक और स्मार्टफोन OnePlus 13 इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहा है। हालांकि, Samsung Galaxy S25 Ultra और Xiaomi 15 सीरीज के फोन इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल नहीं रहे है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।