Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vi ने किया कमाल! बिना नेटवर्क भी यूजर्स कर पाएंगे वीडियो और ऑडियो कॉल्स

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 03:44 PM (IST)

    वीआई ने सैटेलाइट कम्युनिकेशन कंपनी एएसटी स्पेस मोबाइल के साथ साझेदारी की है जिससे यूजर्स बिना नेटवर्क के भी कॉल कर सकेंगे। यह तकनीक रेगुलर स्मार्टफोन पर ही वॉयस और वीडियो कॉल की सुविधा देगी जिससे खराब नेटवर्क वाले क्षेत्रों में भी कनेक्टिविटी बेहतर होगी। एएसटी स्पेस मोबाइल ने पहले ही इस तकनीक की टेस्टिंग में सफलता पाई है। वीआई जल्द ही अपनी सैटेलाइट सर्विस की लॉन्चिंग की घोषणा करेगा।

    Hero Image
    Vi ने किया कमाल! बिना नेटवर्क भी यूजर्स कर पाएंगे वीडियो और ऑडियो कॉल्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त से देश में सैटेलाइट इंटरनेट को लेकर एक के बाद एक अपडेट आ रहे हैं। हालिया अपडेट में बताया गया था कि देशभर में बहुत जल्द सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू हो सकती है, लेकिन इसी बीच VI ने मोबाइल नेटवर्क को बेहतर करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, कंपनी ने अमेरिकी सैटेलाइट कम्युनिकेशन कंपनी AST Space Mobile के साथ पार्टनरशिप की घोषणा कर दी है। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि AST Space Mobile वही कंपनी है जो एलन मस्क की SpaceX की तरह सीधे मोबाइल फोन पर सैटेलाइट के जरिए नेटवर्क देने की टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। यानी अब इससे VI यूजर्स को फायदा होने वाला है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना नेटवर्क के होगी कॉल

    यह टेक्नोलॉजी इसलिए भी खास है क्योंकि इसके लिए यूजर्स को किसी खास डिवाइस, हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं है। रेगुलर स्मार्टफोन से ही आप वॉयस कॉल, वीडियो कॉल और इंटरनेट का यूज कर पाएंगे। यानी अब आपको नेटवर्क सिग्नल पर डिपेंड नहीं रहना पड़ेगा। आप बिना नेटवर्क के वीडियो और ऑडियो कॉल्स कर पाएंगे। वहीं, इससे उन यूजर्स को सबसे ज्यादा फायदा होगा जहां नेटवर्क नहीं है या खराब नेटवर्क सुविधा है।

    टेस्टिंग में रहा सफल

    AST Space Mobile ने पहले ही स्पेस से सीधे वॉयस और वीडियो कॉल करके इस टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग में सफलता हासिल की है। खास बात यह है कि इस टेस्टिंग के दौरान किसी खास मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया गया बल्कि रेगुलर फोन से ही कॉल किया गया गया। बता दें कि जून 2023 में भी कंपनी ने सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के जरिए 10 Mbps से ज्यादा की 4G डाउनलोड स्पीड हासिल की थी। वहीं सितंबर 2023 में पहली बार 5G वॉयस कॉल की टेस्टिंग भी की।

    VI की सैटेलाइट सर्विस कब होगी लॉन्च?

    Vi ने अभी अपनी सैटेलाइट सर्विस की लॉन्चिंग को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी ने बताया है कि जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। बता दें कि दूसरी तरफ भारत में एलन मस्क की कंपनी SpaceX भी अपनी स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने के लिए कमर कस रही है। इसके लिए कंपनी Jio और Airtel के साथ मिलकर काम कर रही है।

    यह भी पढ़ें: 336 दिन अनलिमिटेड कॉलिंग वाला Jio का सबसे सस्ता प्लान, जानें प्राइस और बेनिफिट्स