Vi का 151 रुपये का ऐड-ऑन प्रीपेड प्लान, मिलेंगे ये फायदे, यहां जानें डिटेल
Vi ने अपने यूजर्स के लिए एक नया किफायती प्लान दे रहा है। इस प्लान की कीमत 151 रुपये है। इस प्लान में आपको Disney+ Hotstar मोबाइल के तीन महीना का सब्सक्रिप्शन मिलता है। बता दें कि यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vodafone Idea ने यूजर्स को अपना किफायती ऐड-ऑन प्रीपेड प्लान दे रहा है, जिसकी कीमत 151 रुपये है।बता दें कि Vodafone Idea का 151 रुपये का प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड बेनिफिट प्लान नहीं है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 30 दिनों के लिए 8GB डाटा मिलता है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस डाटा पैक के साथ Disney+ Hotstar बेनिफिट बंडल केवल तीन महीने के लिए दिया जाता है।
Vodafone Idea का 151 रुपये का प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड बेनिफिट प्लान नहीं है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 30 दिनों के लिए 8GB डेटा मिलता है। यह एक डेटा बूस्टर पैक है, जो तब ही काम आता है जब यूजर्स के पास सबसे पहले अनलिमिटेड पैक मेंबरशिप होती है। इस डेटा पैक के साथ Disney+ Hotstar बेनिफिट बंडल केवल तीन महीने के लिए दिया जाता है। जबकि प्रीपेड प्लान्स भी है ,जिनके साथ साल भर का Disney+ Hotstar स्ब्सक्रिप्शन मिलता है।यह डेटा पैक स्टैंडअलोन वैलिडिटी के साथ आता है।
Vodafone Idea कोई और किफायती Disney+ Hotstar पैक वाला प्लान पेश नहीं करता है। इसके अलावा आप भारती एयरटेल और रिलायंस जियो सहित अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर के Disney+ Hotstar पैक भी देख सकते हैं। ये दोनों दूरसंचार कंपनियां भी इस विशेष OTT मेंबरशिप के साथ किफायती पैक पेश करती हैं।
टेलीकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए IPL से पहले Disney+ Hotstar प्लानके सब्सक्रिप्शन के साथ प्लान लॉन्च किए थे, ताकि ज्यादा लोग इनके प्लान्स को खरीदें। कंपनियों का मानना था कि इन प्लान्स की मदद से यूजर्स सीधे अपने स्मार्टफोन पर IPL का मजा ले सकते थे। मगर अब इस प्लान का कोई खास उपयोग नहीं है। हालांकि अगर आप मार्वल के फैन है, तो आपके लिए ये प्लान फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि OTT पर कई मार्वल सीरीज चल रही है। ऐसे में Vi का ये नया प्लान आपके लिए मददगार हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।