Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vi ने चुपचाप बदला गेम! अब इन दो पुराने प्लान्स में भी मिलेंगे ज्यादा बेनिफिट्स

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 05:30 PM (IST)

    वोडाफोन आइडिया (Vi) जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए प्रयासरत है। कंपनी अपने 199 रुपये और 179 रुपये वाले प्लान्स में कुछ चुनिंदा यूजर्स को ज्यादा डेटा और वैलिडिटी दे रही है। 199 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1GB एक्स्ट्रा डेटा और 179 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता मिल रही है। यह ऑफर Vi ऐप पर दिख रहा है।

    Hero Image
    Vi ने चुपचाप बदला गेम! अब इन दो पुराने प्लान्स में भी मिलेंगे ज्यादा बेनिफिट्स

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि जियो, एयरटेल जैसी अन्य टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए वोडाफोन आइडिया यानी Vi भी कड़ी मेहनत कर रहा है। कंपनी यूजर्स को बनाए रखने के लिए नए नए प्रीपेड प्लान्स पेश कर रही है और अपने मौजूदा प्लान्स में बदलाव कर रही है। अब एक हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी अपने कुछ चुनिंदा यूजर्स को अपने दो सस्ते प्लान्स में ज्यादा डेटा और बेनिफिट्स दे रही है। दरअसल, कंपनी यह एक्स्ट्रा डेटा और एक्स्ट्रा वैलिडिटी अपने 199 रुपये और 179 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स पर दे रही है। आइए जानते हैं इन दोनों प्लान्स में क्या नए बेनिफिट्स मिल रहे हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिल रहे हैं ये एडिशनल बेनिफिट्स

    पहले प्लान की बात करें तो कंपनी अपने Rs 199 वाले प्लान पर 28 दिनों की वैधता के साथ 2GB डेटा, प्रतिदिन 300 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स उपलब्ध करा रही है, लेकिन कंपनी अब अपने कुछ यूजर्स को इस प्लान के तहत रोजाना 1GB डेटा एक्स्ट्रा दे रही है, जिससे यूजर्स को महीने में ज्यादा डाटा मिल रहा है।

    इसके अलावा कंपनी अपने Rs 179 वाले प्लान पर भी एक्स्ट्रा डाटा और एक्स्ट्रा वैधता दे रही है। पहले इस प्लान में आपको 24 दिनों की वैधता मिल रही थी, लेकिन अब कंपनी कुछ यूजर्स को इस प्लान के साथ 28 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS की सुविधा भी दे रही है। यानी देखा जाए तो इन दोनों प्लान पर अब आपको ज्यादा डाटा और ज्यादा वैधता मिल रही है।

    Vi ऐप में दिख रहा ऑफर

    बताया जा रहा है कि यह ऑफर केवल VI के स्मार्टफोन ऐप के जरिए ही दिखाई दे रहा है। इससे यह संभावना भी बढ़ जाती है कि यह ऑफर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध न हो। हो सकता है कि कंपनी यह ऑफर कुछ खास ग्राहकों को ही दे रही हो, लेकिन कई यूजर्स ने इस ऑफर के बारे में बताया है। इससे यह साफ होता है कि कंपनी अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए इस तरह के ऑफर दे रही है।

    यह भी पढ़ें- अब इस शहर में शुरू हुई Vi की 5G सर्विस, मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा