Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 15 में USB-C आने के बाद भी क्या एंड्रॉइड के चार्जिंग केबल का इस्तेमाल होगा सही, यहां पाएं पूरी जानकारी

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Sat, 30 Sep 2023 12:05 PM (IST)

    iPhone 15 अपने लॉन्च के साथ काफी चर्चा में रहा है। इस बार कंपनी ने इसे कई पहलूओं के साथ इसे अपडेट किया है। टाइप-C भी इन खास बदलावों का हिस्सा है। यानी कि iPhone 15 सीरीज चार्जिंग के लिए USB-C के साथ आती है लेकिन क्या आप अपने मौजूदा Android फोन की टाइप- C केबल का उपयोग कर सकते हैं।

    Hero Image
    iPhone 15 म एंड्रॉइड के चार्जिंग USB C केबल का इस्तेमाल होगा सही

    टेक्नोलॉजी, डेस्क, नई दिल्ली। Apple अपने यूजर्स के लिए सितंबर में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया था, इस सीरीज में 4 स्मार्टफोन- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल है।

    इस सीरीज के साथ कंपनी ने अपने कस्टमर्स को USB-C टाइप की सुविधा दी है। लेकिन इसके साथ ही लोगों के बीच सबसे बड़ा सवाल ये था कि नए फोन के साथ हम मौजूदा एंड्रॉइड डिवाइस के केवल का इस्तेमाल कर सकते है या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या एंड्रॉइड केवल से चार्ज करने से खराब होगा आईफोन

    • आइये जानते हैं कि क्या नए iPhone को आपके मौजूदा USB C केबल का उपयोग करके चार्ज किया जा सकता है। हाल ही में कुछ वायरल वीडियो में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि हुए जिनमें दावा किया गया कि Android USB C केबल का उपयोग करके iPhone 15 को चार्ज करने से डिवाइस खराब हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Apple यूजर्स के लिए खुशखबरी, iPhone 15 Pro में मिलती है 14 Pro से बड़ी बैटरी

    • लेकिन ये पूरी तरह से सही नहीं है क्योंकि भले ही सभी डिवाइस के USB-C केबल के निश्चित मानक नहीं होते हैं। मगर ये नए iPhone 15 सीरीज मॉडल सहित किसी भी डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं।
    • पहले भी लोगों ने आईपैड एयर/आईपैड प्रो और मैकबुक को थर्ड-पार्टी USB-सी केबल का उपयोग करने चार्ज किया हैं। इसलिए ये केबल आईफोन 15 मॉडल को चार्ज करने में भी जरूर सक्षम होंगे। इसलिए, अगर आप किसी और USB-C से फोन को चार्ज कर पा रहे हैं तो यह आपके लिए काम करेगा।

    आईफोन पर नहीं होगा बूरा प्रभाव

    • आखिरकार, Apple का USB-C पोर्ट पर जाने का पूरा उद्देश्य चार्जिंग केबल लोगों को अपने मौजूदा Android USB-C चार्जिंग केबल का उपयोग करके ही iPhone को भी चार्ज कर सकें।
    • हालांकि Apple ने iPhone 15 और iPhone 15 Pro मॉडल पर USB C पोर्ट के लिए एक अलग उपयोग का मामला बताया जा रहा है, क्योंकि आपको USB C 2.0 और USB C 3.2 मानक मिलते हैं।
    • सीधी भाषा में कहे तो एंड्रॉइड फोन के यूएसबी केबल का उपयोग करने से iPhone में कोई बदलाव नहीं आएगा क्योंकि आपको केवल वही स्पीड मिलेगी जो एपल ने नए आईफोन के लिए निर्धारित की है।

    यह भी पढ़ें- iPhone खरीदने की कर रहे हैं तैयारी तो जरूर लें AppleCare+ इंश्योरेंस पॉलिसी, नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने