अब ChatGPT के जरिये Koo App पर लिख सकेंगे पोस्ट, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने जोड़ी नई क्षमता
ChatGPT बीते कुछ महीनों में काफी चर्चा में रहा है। अब आ रही है कि अब Koo ऐप यूजर्स ChatGPT की मदद से पोस्ट लिख सकते हैं। कंपनी का दावा है कि Koo App दुनिया का पहला ऐसा माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जो ChatGPT के जरिये पोस्ट लिखने देता हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। ट्विटर का प्रतिद्वदी और भारत के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo App ने आज यानी 13 मार्च को घोषणा की है कि इसने क्रिएटर्स को ChatGPT के जरिये पोस्ट लिखने और ड्राफ्ट करने में सक्षम बनाने के लिए एक नया फीचर शुरू किया है।
यह फीचर कू ऐप पर वेरिफाइड प्रोफाइल के लिए उपलब्ध कराया गया है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए शुरू किया जाएगा। आइये इस फीचर के बारे में जानते हैं।
Chat GPT के जरिये लिख सकते हैं पोस्ट
कंपनी का कहना है कि ChatGPT को जोड़ने से क्रिएटर्स अपनी कू पोस्ट तैयार करने में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) की क्षमताओं का फायदा उठा सकेंगे। कंपनी ने यह भी बताया कि ये जनरेटिव एआई फीचर क्रिएटर्स की कई तरह से मदद करेगा, जिसमें दिन की प्रमुख खबरें खोजना या किसी प्रसिद्ध व्यक्तित्व से कुछ लाइन का इस्तेमाल करना या ड्राफ्ट में किसी विशेष विषय पर पोस्ट या ब्लॉग लिखने के लिए कहना, आप इन सब विषयों के लिए कमांड दे सकते हैं।
क्रिएटर्स पूछ सकते हैं सवाल
बता दें कि क्रिएटर्स कू ऐप में ChatGPT के लिए अपने मैसेज या सवाल को टाइप कर सकेंगे या बिना टाइप किए अपनी आवाज से कू ऐप के वॉयस कमांड फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। कू ऐप के सह-संस्थापक मयंक बिदावतका ने कहा कि कू ऐप नवीनता लाने में सबसे आगे है और हम क्रिएटर्स को खुद को अभिव्यक्त करने में मदद करने और प्लेटफॉर्म पर एक कम्यूनिटी बनाने पर फोकस कर रहे हैं।
हम हमेशा अपने यूजर्स के लिए कंटेंट बनाने की प्रक्रिया को आसान बनाने के तरीकों की तलाश में रहते हैं और ChatGPT को साथ जोड़ने से यह क्रिएटर्स को पल भर में बुद्धिमानी भरी मदद देगा। हम दुनिया के पहले माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म हैं, जिसने इस टूल को जोड़ा है और उम्मीद करते हैं कि क्रिएटर्स इस बुद्धिमानी से भरे टूल का इस्तेमाल करने वाले विभिन्न तरीकों से हैरान होंगे।
मिलते हैं कई फीचर्स
बता दें कि कू ऐप में कई ऐसे फीचर्स मिलते है, जो इसे खास बनाते हैं। इनमें मुफ्त सेल्फ-वेरिफिकेशन, कू पोस्ट के लिए टॉक-टू-टाइप, कू एडिट करने की क्षमता और पेटेंट के लिए डाले गए एक पोस्ट को कई भाषाओं में तुरंत ट्रांसलेट करने वाले MLK फीचर्स शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।