Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPI लेनदेन ने बनाया नया रिकॉर्ड, 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक हुई ट्रांजैक्शन वैल्यू; जानें क्या हैं इसके मायने

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 02 Apr 2022 10:26 AM (IST)

    NPCI की एक रिपोर्ट के अनुसार यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) मार्च में पहली बार वॉल्यूम में 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया। वही इसकी डिजिटल ट्रांजैक्शन वैल्यू 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक हो गई है। आइए जानें इसके पीछे क्या कारण है।

    Hero Image
    UPI ने बनाया नया रिकॉर्ड, 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक हुई डिजिटल ट्रांजैक्शन वैल्यू

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में कोरोना वायरस और डिजटलीकरण के बढ़ने से UPI पेमेंट के उपयोग में भी बढ़ोतरी हुई है। इसकी मंथली ट्रांजेक्शन वैल्यू 9 लाख करोड़ के पास पहुंच गई है।

    पहली बार पार किया बड़ा आंकड़ा

    UPI ने मार्च में पहली बार वॉल्यूम में 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया। जिसके बाद वित्तीय वर्ष 22 में इसकी डिजिटल ट्रांजेक्शन वैल्यू 1 ट्रिलियन डॉलर के आंकडें को पार कर गई। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के मुताबिक 29 मार्च तक इस प्लेटफॉर्म पर 5.04 अरब ट्रांजेक्शन्स हुए थे। फरवरी महीने की तुलना में यह वृद्धि  7% से अधिक रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FY22 में किए 45 बिलियन से अधिक ट्रांजेक्शन

    FY22 में अब तक, UPI के जरिए 45 अरब से अधिक ट्रांजेक्शन किए गए है, जिनका मूल्य1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक है। जबकि FY21 में UPI  जरिए लगभग 22 अरब ट्रांजेक्शन किए गए थे। इसका मतलब यह है कि एक साल के समय में, UPI पर लेनदेन की संख्या और वैल्यू दोनों लगभग दोगुना हो गए हैं।उम्मीद है कि UPI ने देश में डिजिटल भुगतान को अपनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

    आने वाले वर्षो में बढ़ेगा UPI ट्रांजेक्शन

    यह अनुमान है कि अगले 3-5 वर्षों में, UPI एक दिन में एक बिलियन ट्रांजेक्शन करेगा, जिसे सक्षम करने के लिए, कई पहल भी शुरू की गई हैं।जिसमें UPI का ऑटोपे फीचर काफी योगदान देगा। उद्योग के विशेषज्ञों के अनुसार, प्लेटफॉर्म पर दैनिक ट्रांजेक्शन बढ़ाने के लिए ऑटोपे फीचर महत्वपूर्ण होगा।

    इसके साथ ही छोटे वैल्यू के ट्रांजेक्शन में UPI पर किए गए भुगतान का बड़ा हिस्सा होता है, इसलिए NPCI ने UPI यूजर्स के लिए "ऑन-डिवाइस" वॉलेट सुविधा भी शुरू की है ।RBI ने बिना इंटरनेट कनेक्शन वाले फीचर फोन पर भी UPI की घोषणा की है, जिससे 40 करोड़ से अधिक व्यक्तियों के लिए UPI का ऑप्शंन खुल जाता है।

    comedy show banner
    comedy show banner