UPI Payment अब फिंगरप्रिंट और फेस आईडी से होगा पेमेंट, बायोमेट्रिक सिस्टम लाने की तैयारी में NPCI
नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) यूपीआई पेमेंट को सुरक्षित बनाने के लिए बायोमेट्रिक पेमेंट सुविधा शुरू करने की तैयारी में है। इस सुविधा के शुरू होने पर यूजर्स फिंगरप्रिंट या फेस आईडी से पेमेंट कर पाएंगे जिससे पिन की जरूरत नहीं रहेगी। NPCI ने अभी लॉन्चिंग डेट नहीं बताई है लेकिन उनका लक्ष्य यूपीआई पेमेंट को आसान बनाना है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। UPI पेमेंट को सेफ और सिक्योर बनाने के लिए नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) लगातार नए फीचर जारी करता रहता है। नए फीचर्स की बात करें तो एनपीसीआई जल्द ही बायोमेट्रिक के जरिए पेमेंट सुविधा शुरू करने की तैयारी में है। यानी जब यह सेवा शुरू हो जाएगी तो यूजर्स अपने फेस या फिर फिंगरप्रिंट के जरिए यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे। अभी पेमेंट के लिए यूपीआई में पिन डालने की जरूरत रहती है।
क्या है बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम?
बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम सिस्टम में पेमेंट कन्फर्म करने के लिए फिंगरप्रिंट या फेस आईडी का इस्तेमाल होगा। यह पेमेंट सुविधा पिन या पासवर्ड से ज्यादा सुरक्षित होने के साथ-साथ बेहद आसान भी है। पिन या पासवर्ड को आसानी से चुराया या कॉपी किया जा सकता है। लेकिन, बायोमेट्रिक पेमेंट में यह खतरा कम है।
बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम ठीक उसी तरह से काम करेगा, जैसे फोन अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट या फेस आईडी का यूज करते हैं वैसे ही पेमेंट के लिए कर पाएंगे।
कब तक शुरू होगी ये सुविधा?
NPCI ने फिलहाल इस नए पेमेंट फीचर के लॉन्चिंग डेट को लेकर जानकारी नहीं दी है। हालांकि, वह साफ कर चुका है कि उनका फोकस यूपीआई पेमेंट को पहले से ज्यादा सिक्योर और आसान बनाना है। संभव है कि आने वाले दिनों में यूपीआई में पिन की बजाय बायोमेट्रिक से करने की सुविधा मिल सकती है।
1 अगस्त से नए नियम होने हैं लागू?
यूपीआई में एक अगस्त से ऑटो-पे रिक्वेस्ट टाइमिंग में बदलाव, फास्ट फेल ट्रांजैक्शन स्टेटस और बैलेंस चेक करने में लिमिट लगने जा रही है। नए नियमों के मुताबिक अब ऑटो-पे रिक्वेस्ट सुबह 10 बजे से पहले और दोपहर में 1 बजे से 5 बजे के बीच ही भेजी जाएंगी। इसके साथ ही यूजर्स पूरे दिन में 50 से ज्यादा बार बैलैंस चेक नहीं कर पाएंगे। पूरी खबर का लिंक नीचे दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।