Move to Jagran APP

30 हजार की कीमत में ये Smartphone जीतेंगे यूजर्स का दिल, मार्च में हो रहे हैं लॉन्च

Upcoming Smartphone In March 2023 कल से नए महीने की शुरुआत होने जा रही है। इसी के साथ अगले महीने कई इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां अपने नए डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारियों में है। मार्च में ओप्पो पोको मोटोरोला के नए फोन लॉन्च हो सकते हैं।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaPublished: Tue, 28 Feb 2023 04:51 PM (IST)Updated: Tue, 28 Feb 2023 04:51 PM (IST)
30 हजार की कीमत में ये Smartphone जीतेंगे यूजर्स का दिल, मार्च में हो रहे हैं लॉन्च
Upcoming Smartphone In March 2023, Pic Courtesy- Jagran File Photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क।  अगर आप अपने पुराने फोन के हैंग होने को लेकर परेशान हैं और अच्छे-खासे बजट में एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। कल से नए महीने की शुरुआत होने जा रही है।

loksabha election banner

इसी के साथ कुछ इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां अपने नए डिवाइस पेश करने की तैयारियों में है। अगले महीने मार्च में कई कंपनियां मिड रेंज बजट में नए स्मार्टफोन पेश करने जा रही हैं। आप भी अपकमिंग स्मार्टफोन की इस लिस्ट को चेक कर सकते हैं-

Vivo V27 Pro

वीवो अपने ग्राहकों के लिए मिड रेंज में Vivo V27 Pro पेश करने जा रहा है। वीवो के फोन को Mediatek Dimensity 8200 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है।

इसके अलावा फोन में 120Hz 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है। वीवो अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए फोन को अल्ट्रा सिम डिजाइन के साथ पेश कर सकता है।

Oppo F23 5G

इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ओप्पो भी अपने ग्राहकों के लिए Oppo F23 5G को लॉन्च करने की पूरी तैयारियों में है। कंपनी का नया डिवाइस 6.4 इंच के डिस्प्ले के साथ लाया जा सकता है। इसके अलावा फोन को Qualcomm Snapdragon 690 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि फोन को ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है।

Moto G73

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी मोटोरोला अगले महीने मार्च में Moto G73 को लॉन्च कर सकती है। इस डिवाइस को कंपनी Mediatek Dimensity 930 चिपसेट के साथ पेश कर सकती है। इसके अलावा, डिवाइस 6.5इंच के IPS LCD display के साथ लाया जा सकता है। माना जा रहा है कि मोटोरोला के नए डिवाइस Moto G73 में 5000mAh की बैटरी और 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

Poco X5 GT

पोको के बारे में भी खबरें हैं कि कंपनी Poco X5 GT को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर सकता है। Poco X5 GT में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED display मिल सकता है।

इसके अलावा, फोन को Snapdragon 7 Gen 2 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है। पोको के नए डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.