UNISOC ने प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए नई दमदार चिपसेट भारत में की लॉन्च, जानिए इसके बारे में सबकुछ यहां
UNISOC ने बुधवार को भारत में अपना दमदार प्रोसेसर T610 लॉन्च कर दिया है। इस प्रोसेसर को खासतौर पर स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए तैयार किया गया है। इस चिपसेट से डिवाइस की परफॉर्मेंस बढ़ेगी और भारतीय यूजर्स का स्मार्टफोन चलाने का अनुभव बेहतर होगा।

नई दिल्ली, IANS। चीन की चिपसेट निर्माता कंपनी UNISOC ने बुधवार को भारत में अपना दमदार प्रोसेसर T610 लॉन्च कर दिया है। इस प्रोसेसर को खासतौर पर स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए तैयार किया गया है। इस चिपसेट से डिवाइस की परफॉर्मेंस बढ़ेगी और भारतीय यूजर्स का स्मार्टफोन चलाने का अनुभव बेहतर होगा। वहीं, कंपनी का कहना है कि UNISOC T610 चिपसेट के आने से गेमिंग स्मूथ हो जाएगी और परफेक्ट फोटो क्लिक करने में मदद मिलेगी।
UNISOC T610 प्रोसेसर की स्पेसिफिकेशन
UNISOC T610 चिपसेट 12nm प्रोसेस पर आधारित है। यह प्रोसेसर स्मार्टफोन की क्षमता को अन्य प्रोडक्ट की तुलना में सिंगल कोर में 45 प्रतिशत और मल्टी-कोर में 25 प्रतिशत तक बढ़ा देता है। इसके अलावा यह चिपसेट 1600Mhz की मेमोरी फ़्रीक्वेंसी रेंज को सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें 1.8 GHz Arm Cortex-A75 CPUs और six 1.8 GHz Arm Cortex-A55 CPU दिया गया है। जबकि इसका जीपीयू 614.4MHz Mali G52 का इस्तेमाल करता है।
यह प्रोसेसर कलर गेमट मैनेजमेंट, स्क्रीन ब्राइटनेस, स्मार्ट रिजॉल्यूशन और ब्लू लाइट सप्रेशन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह चिपसेट मल्टीमीडिया की परफॉर्मेंस को भी बढ़ाती है।
Dimensity-1200-AI चिपसेट से मिल सकती है कड़ी टक्कर
बता दें कि UNISOC T610 प्रोसेसर को Dimensity-1200-AI चिपसेट से कड़ी टक्कर मिल सकती है। Dimensity-1200-AI प्रोसेसर की बात करें तो इसे Oneplus और MediaTek तैयार करेगी। इस प्रोसेसर का उपयोग अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus Nord 2 5G में किया जा सकता है।
कंपनी का मानना है कि इससे यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा और यूजर्स इसके जरिए शानदार फोटो क्लिक कर सकेंगे। इसके अलावा यह चिपसेट यूजर्स को बेहतर गेमिंग अनुभव प्रदान करेगी। इतना ही नहीं यह डिवाइस को गर्म भी नहीं होने देगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।