'हैकिंग' विवाद पर IT मंत्री राजीव चंद्रशेखर का बड़ा बयान, बोले- Apple को देना होगा जवाब
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एपल के एक नोटिफिकेशन के बाद फोन हैकिंग के बारे में विपक्ष की चिंताओं को खारिज करते हुए कहा यह चुनाव का मौसम है और लोग हर तरह की बातें निकालेंगे। विपक्षी नेताओं द्वारा लगाए गए फोन टैपिंग की कोशिश के आरोप पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह सब लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एपल के एक नोटिफिकेशन के बाद फोन हैकिंग के बारे में विपक्ष की चिंताओं को खारिज करते हुए कहा, "यह चुनाव का मौसम है और लोग हर तरह की बातें निकालेंगे।"
दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भोपाल में कहा, यह सब लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश है। जब कोई मुद्दा नहीं होता तो विपक्ष के कुछ लोग जासूसी के आरोप लगाते हैं। उन्होंने कहा कि एपल ने ही स्पष्टीकरण जारी कर दिया है, जिसमें स्पष्ट है कि जिस तरह का आरोप लगाया जा रहा है, वैसा कुछ नहीं है।
एपल द्वारा 150 देशों में इस तरह की एडवाइजरी जारी की गई है। कुछ लोगों को केवल आलोचना करने की आदत है। जो लोग देश की प्रगति को पचा नहीं पा रहे हैं, वे ध्यान भटकाने वाली राजनीति कर रहे हैं।
After tdys "threat notifications" being recd by many people incldng MPs and those in geopolitics, we expectnApple to clarify the following
➡️if its devices are secure ;
➡️why these "threat notifications" are sent to people in over 150 countries ;
➡️bcoz apple has repeatedly…
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@Rajeev_GoI) October 31, 2023
- जब कोई मुद्दा नहीं होता तो विपक्ष के कुछ लोग लगाते हैं जासूसी के आरोप
- देश को आगे बढ़ते नहीं देख पाने वाले लोग कर रहे ध्यान भटकाने की राजनीति
- एपल ने 150 देशों में जारी की थी एडवाइजरी, सरकार करा रही मामले की जांच
ऐसे लोगों की कोशिश है कि जिस तरह से भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में अपना नाम कमा रहा है, वह धूमिल हो और उस प्रगति से लोगों का ध्यान भटकाया जाए। बता दें विपक्ष के कई सांसदों ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा था कि फोन निर्माता कंपनी एपल की ओर से चेतावनी संदेश मिले हैं।
इसमें चेताया गया था कि स्टेट-स्पांसर, अटैकर्स उनके आइ-फोन और दूसरे इलेक्ट्रानिक उपकरणों की जासूसी कर रहे हैं। वैष्णव ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि केंद्र सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है। जांच शुरू हो चुकी है।
इस मुद्दे पर एपल द्वारा दी गई जानकारी अस्पष्ट और गैर-विशिष्ट प्रकृति की लगती है। एपल का कहना है कि ये सूचनाएं शायद उन सूचनाओं पर आधारित हैं, जो 'अधूरी या अपूर्ण' हैं।
एपल ने यह भी दावा किया है कि एपल आइडी उपकरणों पर सुरक्षित रूप से एन्कि्रप्टेड हैं, जिससे उपयोगकर्ता की स्पष्ट अनुमति के बिना उन तक पहुंच या पहचान करना बेहद मुश्किल हो जाता है। यह एनक्रिप्शन उपयोगकर्ता की एपल आइडी की सुरक्षा करता है और यह सुनिश्चित करता है कि यह निजी और संरक्षित रहे।
वैष्णव ने कहा कि केंद्र सरकार सभी नागरिकों की गोपनीयता और सुरक्षा को गंभीरता से लेती है। वह इन अधिसूचनाओं की तह तक जाने के लिए जांच कर रही है।
डिस्क्लेमर: इस खबर में अतिरिक्त सूचनाएं जोड़कर इसकी जानकारी को बढ़ाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।