Union Budget 2021 : नए भारत का पहला डिजिटल बजट, देशी टैबलेट से लेकर इन मामलों में रहा खास
इस साल बजट की छपाई नहीं हुई बल्कि इसकी सॉफ्ट कॉपी को एक मोबाइल एप के जरिये सभी को उपलब्ध कराया गया है। इस वर्चुअल बजट को लोकसभा की वेबसाइट पर भी डाला ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। पीएम मोदी सरकार न सिर्फ डिजिटल भारत के सपने को साकार करने की बात कहते हैं, बल्कि खुद भी डिजिटल मुहिम के साथ आगे बढ़ते हैं। साथ ही अपनी कैबिनेट के बाकी लोगों को डिजिटल मुहिम से जोड़ते हैं। पीएम मोदी के डिजिटल मुहिम की एक झलक आम बजट 2021-22 के दौरान देखने को मिली, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहली बार ने लोकसभा में परंपरागत किताब में छपे बजट के बजाय डिजिटल इंडिया की बानगी दिखाते हुए टैबलेट पर बजट पढ़ा। यह देश का पहला आम बजट था, जिसमें बजट भाषण को वित्त मंत्री ने देशी टेबलेट से पढ़ा। हालांकि इस दौरान भी वित्त मंत्री ने मेड इन इंडिया मुहिम का खास ख्याल रखा और बजट भाषण के लिए देशी टैबलेट का इस्तेमाल किया। इस साल का बजट कई मामलों में खास रहा। यह पहला बजट रहा, जिसे डिजिटल तरीके से पेश किया गया। मतलब यह पूरी तरह पेपरलेस रहा। साथ ही इस साल बजट की छपाई नहीं हुई, बल्कि इसकी सॉफ्ट कॉपी को एक मोबाइल एप के जरिये सभी को उपलब्ध कराया गया है। इस वर्चुअल बजट को लोकसभा की वेबसाइट पर भी डाला गया है। सांसदों और आम जनता को यह बजट केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध कराया गया।
कैसे करें इस्तेमाल
- इस साल के Union Budget 2021 को ऐप से डाउनलोड किया जा सकता है।
- इसके लिए यूजर को Google Play Store से Union Budget के नाम से डाउनलोड करना होगा।
- ऐप पर बजट दो भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध रहेगा।
- ऐप पर बजट पीडीएफ में उपलब्ध है।
- इसे ऐप से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
बजट भाषण में क्या रहा खास
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण इस बार अपेक्षाकृत छोटा था जो महज एक घंटा पचास मिनट तक चला।पिछले दो सालों से केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने दो घंटे से अधिक का लंबा बजट भाषण दिया था। यहां तक कि वर्ष 2020 में लोकसभा में रिकार्ड 160 मिनट अपना बजट भाषण पढ़ने के बाद वह उसे पूरा भी नहीं कर पाई थीं। लिहाजा, सोमवार को लोकसभा में ट्रेजरी बेंच की दूसरी पंक्ति में खड़ी सीतारमण ने अपने तीसरे बजट भाषण में सबसे कम समय लगाया। लाल और सफेद रंग की साड़ी पहनी सीतारमण ने लाल रंग में अशोक की लॉट की सील वाले टैबलेट से ही अंग्रेजी में बजट पढ़ा। बीच-बीच में उन्होंने हिंदी में भी एक-दो वाक्य कहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।