Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल लॉन्च होगा Vivo का ये अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Thu, 19 Aug 2021 05:51 PM (IST)

    Ultra Slim Phone Vivo Y21 Launch Vivo कंपनी का दावा है कि अपकमिंग Vivo Y21 एक अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन वाला स्मार्टफोन होगा। इसकी थिकनेस 8mm होगी। साथ ही फोन में 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

    Hero Image
    यह Vivo Y21 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo Y21 Launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Y सीरीज के नये स्मार्टफोन Vivo Y21 को कल लॉन्च यानी 20 अगस्त को करेगी। कंपनी का दावा है कि अपकमिंग Vivo Y21 एक अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन वाला स्मार्टफोन होगा। इसकी थिकनेस 8mm होगी। साथ ही फोन में 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभावित कीमत

    Vivo Y21 स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। फोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 13,990 रुपये में आएगा। जबकि 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,490 रुपये में आ सकता है। बता दें कि Vivo ने हाल ही में Vivo Y53s स्मार्टफोन को 20,00 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया था। 

    Vivo Y21 के स्पेसिफिकेशन्स

    Vivo Y21 स्मार्टफोन में एक 6.51 इंच HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रेजोल्यूशन 1600×720 पिक्सल है। फोन का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 होगा। जबकि स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89 प्रतिशत होगा। फोन एक वाटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आएगा। Vivo Y21 को MediaTek Helio P35 चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। फोन 4GB रैम और 1GB एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करेगा।

    कैमरा और बैटरी 

    अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो Vivo Y21 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा। साथ ही 2MP सुपर मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 8MP का कैमरा दिया जाएगा। फोन 5,000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर फोन में एक साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.0 और Wi-Fi 2.4GHz और 5GHz का सपोर्ट दिया जा सकता है।