Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twiiter यूजर्स के लिए खुशखबरी, ट्वीट एडिट करने के लिए मिलेगा एक घंटे का वक्त

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 09:57 PM (IST)

    ट्विटर ने ब्लू टिक वेरिफिकेशन के साथ ही एडिट फीचर को जोड़ा है। इस फीचर को 2022 में 30 मिनट का एडिट टाइमलाइन दिया गया था। इसे अब बढ़ा कर 1 घंटे कर दिया गया है। बता दें कि ये सुविधा 7 जून से शुरू हो गई है।

    Hero Image
    edit tweet feature updated for blue subscribers, know the details here

    नई दिल्ली , टेक डेस्क। जाने माने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर एक नए बदलाव के साथ आ रहा है। जैसे कि हम जानते हैं कि ट्विटर में ब्लू सब्सक्राइबर्स को एडिट फीचर दिया गया है। मगर अब कंपनी इस फीचर को और बेहतर बनाने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने बताया कि आज यानी बुधवार, 7 जून से ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स के पास पहले से पोस्ट किए गए ट्वीट्स को एडिट करने के लिए एक घंटे का समय होगा।

    पहले कितने समय की थी सुविधा

    अक्टूबर 2022 में फीचर के लॉन्च के समय से यह सुविधा केवल 30 मिनट तक सीमित थी।बता दें कि ट्विटर यूजर्स कई सालों से इस फीचर की मांग कर रहे थे। ट्विटर ब्लू के आधिकारिक अकाउंट ने बुधवार को अपने 571,000 फॉलोवर्स के लिए एक पोस्ट किया, जो यह पुष्टि करता है कि भुगतान कर रहे ग्राहकों को वास्तव में पोस्ट किए गए ट्वीट को एडिट करने के लिए एक घंटे का समय मिलेगा।

    2006 से हो रही थी फीचर की मांग

    ट्वीट्स के लिए एडिटिंग विकल्प ट्विटर यूजर द्वारा सबसे अधिक अनुरोधित सुविधाओं में से एक था, तब भी जब जैक डोर्सी ने 2006 में इसे सोशल नेटवर्किंग कंपनी के सीईओ के रूप में कार्य किया था। मस्क ने पिछले साल 44 बिलियन डॉलर (लगभग 3,63,110 करोड़ रुपये) में ट्विटर का अधिग्रहण किया, तो उन्होंने ट्विटर की सशुल्क सदस्यता - ट्विटर ब्लू सेवा - को विशेष सुविधाओं के साथ लोड करने का फैसला किया। यह यूजर्स को इस सेवा को 8 डॉलर (लगभग 900 रुपये) में खरीदने की सुविधा देती है।

    क्यों शुरू की गई सुविधा

    इसको लेकर एलन मस्क का उद्देश्य ट्विटर के खजाने में अधिक धन डालना था, जो पहले पर्याप्त मुनाफा नहीं दे रहा था। प्लेटफॉर्म की वित्तीय स्थिति को संतुलित करने और लागत को कम करने के लिए मस्क ने आंतरिक पुनर्गठन प्रक्रिया के हिस्से के रूप में ट्विटर के वैश्विक कर्मचारियों को निकाल दिया।

    कब शुरू हुई सुविधा

    2022 में ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को पोस्ट ट्वीट्स के लिए एडिट फीचर रोल आउट किया गया था। अधिक सशुल्क ग्राहकों को शामिल करने की कस्तूरी की रणनीति, हालांकि, उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर रही है। इसके अलावा, ट्विटर ब्लू की कम विज्ञापन सुविधा, जिसे इस साल फरवरी से भारी मात्रा में विज्ञापित किया गया है, अभी तक रोल-आउट नहीं किया गया है।

    इन फीचर्स की घोषणा

    हालांकि, सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ने यूजर एक्सपीरियंस को पूरा करने के लिए सेवा को ट्विक करने के लिए अन्य सुविधाएं जोड़ी हैं। उदाहरण के लिए, मई में ट्विटर ने घोषणा की कि वह अपने यूजर्स को वीडियो के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड देगा, जिससे वीडियो के चलने की प्रतीक्षा किए बिना टाइमलाइन को नीचे स्क्रॉल करना आसान हो जाएगा।

    comedy show banner