Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twitter ला रहा है नया फीचर, ट्विटर एक-एक ट्विट का होगा हिसाब

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 03 Aug 2022 11:17 AM (IST)

    Twitter Tweets per month Feature ट्विटर अब आपके हर एक ट्विट का हिसाब रखने वाला है जिससे आपको किस ट्विटर हैंडल को फॉलो करना चाहिए। इसे लेकर आसानी हो जाएगी। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी डिटेल..

    Hero Image
    Photo Credit - Twitter Jagran File photo

    सैन फ्रांसिस्को, एजेंसी। Twitter Tweets per month Feature: माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) अब आपके एक-एक ट्वीट का हिसाब रखने जा रहा है। इसके लिए ट्वीट पर मंथ (Tweets per month) नाम का फीचर लांच करने की तैयार की गई है। इससे यूजर्स यह जान सकेंगे कि किसी ने एक माह में कितने ट्वीट किए हैं। कुछ यूजर्स ने मंगलवार सुबह इस फीचर का स्क्रीनशाट शेयर किया। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स को पता लग जाएगा कि किस अकाउंट को फालो करें और किसको नहीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होगा फायदा?

    दरअसल इस फीचर की मदद से आप तय कर पाएंगे कि किस ट्विटर अकाउंट को फॉलो किया जाए और किस नहीं। अगर कोई महीने में हजारों बार ट्वीट करता है, तो हो सकता है कि आप उन्हें अपनी टाइमलाइन पर नहीं चाहते - या अगर वे मुश्किल से ही ट्वीट करते हैं, तो शायद आपको नहीं लगता कि यह उन्हें फॉलो करने लायक है।

    10 फीसद यूजर्स करते हैं 80 फीसद ट्विट 

    साल 2019 की प्यू रिसर्च सेंटर की एक रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा, जिसके मुताबिक केवल 10 फीसद ट्विटर यूजर्स ही ट्विटर प्लेटफॉर्म पर 80 फीसद ट्वीट करते हैं। मतलब ट्विटर पर बड़ी संख्या में यूजर्स मौजूद हैं। लेकिन ट्विट करने वाले यूजर्स की संख्या बेहद कम है। कुछ चुनिंदा लोगों की तरफ से ही ट्विट किए जा रहें, जिसे बाकी लोग लाइफ, रीट्विट और कमेंट करते हैं। 

    हर यूजर्स औसतन माह में केवल दो बार करता है पोस्ट 

    रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर पर औसत यूजर्स माह में केवल दो बार पोस्ट करता है। पिछली तिमाही तक ट्विटर के 237.8 मिलियन मॉनिटाइज योग्य डेली एक्टिव यूजर्स हैं। ऐसे में यूजर्स तक कर पाएंगे कि आखिर वो कौन लोग हैं, जिसे फॉलो किया जाएं? आप अपने हिसाब से ज्यादा ट्विट करने वाले यूजर्स या फिर ज्यादा ट्विट न करने वालों को फॉलो करने के लिए तय कर पाएंगे। 

    comedy show banner