Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twitter Blue Tick या ब्लू सब्सक्रिप्शन? दोनों एक हैं या अलग, आप भी तो नहीं कन्फ्यूज

    Twitter Blue Tick And Blue Subscription ट्विटर पर इन दिनों यूजर्स दो एक जैसी टर्म ट्विटर ब्लू चेकमार्क और ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को लेकर कन्फ्यूज हैं। इस आर्टिकल में आपको दोनों ही टर्म में अंतर बताने की कोशिश कर रहे हैं। (फोटो- Jagran)

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 01 May 2023 12:05 PM (IST)
    Hero Image
    Twitter blue Tick And Blue Subscription What Is Difference, Pic Courtesy- Jagran Graphics

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। ट्विटर ब्लू टिक या ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन, पढ़ते ही यूजर के जेहन में पहला सवाल यही आएगा कि ट्विटर से जुड़ी दोनों टर्म क्या एक-दूसरे से अलग हैं? अगर आपका सवाल भी यही है तो इसका जवाब हां है। दरअसल, पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर से जुड़े दोनों ही टर्म ट्विटर ब्लू टिक और ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन एक-दूसरे से अलग हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे अलग हैं ट्विटर के दोनों टर्म

    ट्विटर ब्लू टिक का मतलब जहां केवल ब्लू चेकमार्क से है। यह चेकमार्क इंडीकेट करता है कि यूजर ने पेड सर्विस ली है । 

    ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन का मतलब है कि आप ट्विटर के पेड वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं और कंपनी ने आपका अकाउंट वेरीफाई किया है। इतना ही नहीं, ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के तहत दूसरे चेकमार्क की सुविधा भी मौजूद है।

    पैसे देकर ही लिया जा सकेगा वेरिफाइड चेकमार्क

    दरअसल ट्विटर के नए सीईओ ने बीते साल ही ट्विटर में ब्लू चेक के पेड होने की बात कही है। इसी साल कंपनी ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को पेश किया। ट्विटर की ओर से यूजर्स के लिए यह एक पेड सब्सक्रिप्शन है। यानी अगर यूजर को उसकी प्रोफाइल पर वेरिफाइड चेकमार्क चाहिए तो इसके लिए एक फीस देने की जरूरत होगी।

    क्या वेरिफाइड चेकमार्क की फ्री ट्रायल सर्विस मौजूद है?

    दरअसल वेरिफाइड चेकमार्क के लिए जरूरी है कि यूजर ट्विटर की सभी टर्म्स-कंडीशन को फॉलो करे। एक नए ट्विटर अकाउंट होल्डर द्वारा भी वेरिफाइड चेकमार्क लिया जा सकता है।

    हालांकि, इसके लिए यूजर को कम से कम 30 दिनों का इंतजार करना होगा। वहीं कंपनी की ओर से वेरिफाइड चेकमार्क के लिए किसी तरह की कोई फ्री ट्रायल सर्विस नहीं दी जाती है।

    क्या पैसे देने के बाद हटा सकते हैं ब्लू चेकमार्क

    एक बार सर्विस के लिए पे करने के बाद ब्लू चेकमार्क को हटाया नहीं जा सकता है। ब्लू चेकमार्क अकाउंट पर पेड सब्सक्रिप्शन लेने को इंडीकेट करेगा। इसी तरह इस वेरिफाइड चेकमार्क को हटाने के लिए जरूरी होगा कि यूजर का पेड सब्सक्रिप्शन एक निश्चित समय के बाद खत्म हो जाए। वहीं अगर दोबारा पे नहीं किया जाता है चेकमार्क रिमूव हो जाएगा।

    ट्विटर ब्लू टिक क्या इंडिकेट करता है

    ट्विटर यूजर की प्रोफाइल पर ब्लू टिक होना पहला इंडिकेशन पेड सब्सक्रिप्शन लेने का ही देता है। हालांकि, दूसरे रंगों का चेकमार्क इंडीकेट करता है कि यूजर का अकाउंट कंपनी के रिव्यू प्रोसेस का भी हिस्सा रहा है।