Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twitter पर गूगल अकाउंट के जरिए कर पाएंगे साइन-अप, बार-बार क्रेडेंशियल्स सबमिट करने से मिलेगा छुटकारा

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Sun, 27 Jun 2021 08:39 PM (IST)

    Twitter अपने प्लेटफॉर्म को एडवांस बनाने के लिए नए फीचर्स पर काम करता रहता है| अब कंपनी जल्द ही एक नया अपडेट लाने जा रही है। अपडेट के तहत यूजर्स एक कनेक्टेड गूगल अकाउंट (Google Account) के जरिए अपने Twitter अकाउंट में साइन इन कर सकेंगे।

    Hero Image
    माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter की फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Twitter अपने प्लेटफॉर्म को एडवांस बनाने के लिए नए फीचर्स पर काम करता रहता है| Twitter में यूजर्स को हमेशा से एक दिक्कत आती रही हैं, जो की अकाउंट में Sign Up करने के लिए यूजर्स को हमेशा मैन्यूअली डिटेल्स सबमिट करनी पड़ती है| जिसमें यूजर के फोन नंबर या EMail के जरिए ही लॉगिन कर सकते हैं| अगर यूजर्स दूसरी किसी डिवाइस में अपना अकाउंट लोगिन करते हैं उन्हें इसमें काफी समय लगता है| इसी पर काम करने के लिए Twitter जल्द ही एक नया अपडेट लाने जा रहा है|

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैन्यूअली डिटेल्स सबमिट करने की नहीं होगी जरूरत

    अब यूजर्स एक कनेक्टेड गूगल अकाउंट (Google Account) के जरिए अपने Twitter अकाउंट में साइन इन कर सकेंगे| ऐप इन्वेस्टीगेटर जेन वोंग के मुताबिक, Twitter गूगल अकाउंट इंटीग्रेशन को इनेबल करने पर विचार कर रही है| Google ने ऐप्स पर अपने यूजर्स को अपने Google अकाउंट से साइन अप करने या लॉग इन करने का एक तरीका प्रदान किया है, जिससे आपका नाम और e-Mail एड्रेस या यहां तक कि पासवर्ड चुनने जैसी बेसिक जानकारी भरने के स्टेप से बचा जा सके|

    गूगल अकाउंट से ऐसे कर सकेंगे ट्विटर अकाउंट में Sign In

    अपकमिंग फीचर के स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि Twitter का साइन-इन पेज तीन ऑप्शन के साथ आएगा| साइन अप, लॉग इन और, तीसरे ऑप्शन में "Continue with Google" लिखा होगा| इस बटन से यूजर्स को अपने Google अकाउंट को किसी मौजूदा ट्विटर अकाउंट से जोड़ने, अपने Google अकाउंट के डिटेल के साथ एक नया ट्विटर अकाउंट बनाने या अपने ट्विटर अकाउंट में एंटर करने की अनुमति देगा यदि आपने इसे पहले से ही अपने Google अकाउंट से जोड़ा है|

    ध्यान देने वाली बात ये भी है कि अगर आपके Google अकाउंट से किसी भी तरह से छेड़छाड़ की जाती है तो अटैकर के पास आपके ट्विटर अकाउंट तक भी पहुंच होगी| या अगर आपका अकाउंट कभी बैन किया गया था, तो आप ट्विटर पर नहीं जा पाएंगे|

    Written By : Mohini Kedia

    comedy show banner
    comedy show banner