First Twitter User in India: ट्विटर के बारे में क्या कहती हैं भारत की पहली यूजर, ब्लू टिक पर ये है उनकी राय
First Twitter User in India भारत में ट्विटर की पहली यूजर का पता चल गया है। ये राजस्थान के जैसलमेर के एक होटल में काम करने वाली नैना नैना रेढू हैं। मस्क के ट्विटर संभालने के बाद हुए बदलावों और अपनी 16 साल की ट्विटर यात्रा पर उन्होंने विचार रखे।

नई दिल्ली, एजेंसी। Twitter के नए मालिक Elon Musk ने जब से इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म का अधिग्रहण किया है तभी से कंपनी में हो रहे बदलावों की चर्चा चल रही है। अब भारत में Twitter की पहली यूजर भी मिल गई है, जिन्होंने ट्विटर को उसकी शुरुआत से इस्तेमाल किया है और अब भी कर रही हैं।
कौन है भारत में Twitter की पहली यूजर
हम भारत में अक्सर ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार या खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली के ट्वीट देखते हैं। लोग इन्हीं को अधिक फॉलो भी करते हैं, लेकिन हम ये नहीं जानते कि भारत में ट्विटर का पहला यूजर कौन है।
Twitter पर भारत की पहली यूजर नैना नैना रेढू है। वह सन 2006 में ऑर्कुट काल के दौरान ही ट्विटर से जुड़ गई थीं, उस समय ट्विटर आधिकारिक रूप से लॉन्च भी नहीं हुआ था। उन्हें ट्विटर प्लेटफार्म से जुड़ने के लिए एक ईमेल आई थी। गौरतलब है कि उस समय Twitter का कोड नेम TWTTR था और इसी नाम से उन्हें प्लेटफॉर्म में शामिल होने के लिए मेल भेजी गई थी।
नैना अब राजस्थान के जैसलमेर के एक होटल में काम करती हैं। वह अब तक करीब 1,75,000 ट्वीट कर चुकी हैं। न्यूज एजेंसी ANI ने उनसे बात कर ये जानने की कोशिश की कि ट्विटर में अब तक कितने बदलाव आए हैं। इसके साथ ही इस बात की भी पड़ताल की गई कि एलन मस्क के ट्विटर संभालने के बाद इस प्लेटफार्म में कितना बदलाव आया है।
क्या कहती हैं Twitter की पहली यूजर नैना नैना रेढू
नैना रेढू बताती हैं कि 'मुझे ट्विटर से ईमेल के जरिये एक एक निमंत्रण मिला था और उस समय इसका नाम TWTTR था। मुझे तब नहीं पता था कि यह भविष्य में इतना बड़ा मंच बन जाएगा। उस समय प्लेटफार्म पर भारत से कोई नहीं था और मैंने जो भी चैट देखी उनमें से ज्यादातर ट्विटर कर्मचारियों या उनके दोस्तों की ही थीं। वे लोग एक-दूसरे को ही संदेश भेजते थे। तब मैं मुंबई में काम कर रही था और मुझे लगता था कि मैं उनसे क्या बात कर सकती हूं! इसलिए शुरुआत में मैंने लगभग डेढ़ साल तक ट्विटर इस्तेमाल नहीं किया।'
नैना ने अपने ट्विटर बायो में खुद को 'फोटोग्राफर और कलाकार' के रूप में पेश किया है, लेकिन उन्होंने भारत की पहली ट्विटर यूजर होने का उल्लेख नहीं किया है।
इस पर वह कहती हैं, "मैं इसे कोई उपलब्धि नहीं मानती हूं। ये सिर्फ एक संयोग था।मुझे भी इसके बारे में तब पता चला जब अमेरिका के किसी व्यक्ति ने अपने आर्टिकल में पहले 140 ट्विटर यूजर्स की लिस्ट में मेरा नाम भी लिखा था।"
ब्लू टिक पर भी रखे अपने विचार
नैना रेढू एक verified ट्विटर यूजर हैं। इस कारण उनकी प्रोफाइल पर ब्लू टिक भी लगा हुआ है। जब मस्क ने ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर यानी करीब 650 रुपये महीने की फीस रख दी है तो इस पर भी नैना ने अपने विचार रखे। वह कहती है कि 'अभी इस बारे में कुछ साफ नहीं है कि ब्लू टिक के लिए कितने पैसे लगेंगे। इसलिए जब सब कुछ आधिकारिक रूप से सामने आएगा, तभी मैं कोई निर्णय ले पाऊंगी। मैंने पिछले 16 वर्षों में इसके लिए जब भुगतान नहीं किया तो अब क्यों करुंगी।'
उन्होंने आगे यह भी कहा कि 'जो लोग ट्विटर पर पत्रकार की तरह काम करते हैं और ब्लू टिक के लिए पैसे खर्च नहीं कर सकते, वे इस फैसले से प्रभावित हो सकते हैं।'
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर क्या कहा
ट्विटर पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मुद्दा भी उठाया जाता रहता है। इस पर नैना रेढू ने कहा कि 'मुझे लगता है कि किसी देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता ट्विटर से संबंधित नहीं है। हम यहां समाचार भी देखते हैं और इसके जरिए जानते हैं कि क्या हो रहा है। लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर बहुत सारी फर्जी खबरें भी मिलती हैं। मुझे लगता है कि हमें ट्विटर पर भरोसा नहीं करना चाहिए, हमें विषय के बारे में खुद शोध करना चाहिए। हम सभी व्यस्त रहते हैं जिस कारण हम शोध नहीं कर पाते हैं, इसलिए हम ट्विटर पर ही निर्भर हो जाते हैं।'
नैना के कितने फॉलोअर्स हैं
twitter पर बीते 16 सालों के दौरान नैना के लगभग 22,000 फॉलोअर्स हो चुके हैं। हालांकि यह संख्या बहुत ज्यादा नहीं है। इस पर नैना कहती हैं, "मेरी कभी भी फॉलोअर्स बढ़ाने में कोई दिलचस्पी नहीं रही है। मैं चाहती तो नकली फॉलोअर्स, पीआर आदि तरीकों के इस्तेमाल से ऐसा कर सकती थी, लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं किया।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।