Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Twitter Down: ट्विटर की सेवाओं में बाधा, यूजर्स को दिखी खाली स्क्रीन, नहीं मिल रहा था नोटिफिकेशन

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 01 Mar 2023 04:53 PM (IST)

    Down detector की रिपोर्ट से पता चला है कि Twitter के सैकड़ो यूजर्स के लिए डाउन रहा है। बता दें कि हाल ही में Google के Gmail और YouTube ने भी आउटेज का सामना किया था. आइये इसके बारे में जानते हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Twitter faced outage for some time, know the details

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। नई रिपोर्ट में पता चला है कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म Twitter के यूजर्स ने आज आउटेज का सामना किया। हजारों यूजर्स ने Down Detector पर इसकी शिकायत की है। बता दें कि यह  वेबसाइट ऐप और प्लेटफार्म के डाउन होने की जानकारी  देती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट में पता चला कि ट्विटर आज शाम 4 बजे के आसपास लगभग आधे घंटे तक डाउन रहा है, जिससे हजारों निराश यूजर्स अपने फीड में ट्वीट देखने में असमर्थ रहें।

    आउटेज का कारण नहीं है स्पष्ट

    बता दें अभी तक ट्विटर आउटेज का कारण स्पष्ट नहीं है। Down Detector से पता चला है कि कुल 732 रिपोर्ट फाइल की गई है। बता दें कि कुल रिपोर्ट मे 59% यूजर्स ने ऐप के ठीक से काम ना करने की ओर इशारा किया। वहीं 37% यूजर्स ने बेवसाइट को इस्तेमाल करते समय परेशानी का सामना किया।

    आधे घंटे के लिए डाउन रहा ट्विटर

    रिपोर्ट में पता चला है कि लगभग आधे घंटे के लिए ट्विटर डाउन रहा है। यूजर्स ने बताया कि जब वह फीड को रिफ्रेश करते हैं तो उनको इसे वेलकम टू ट्विटर दिख रहा था।

    Gmail और YouTube भी रहा डाउन

    हाल ही में गूगल के सेवाएं जीमेल और यूट्यूब भी डाउन रहा था और यूजर्स को लंबे समय के लिए इन ऐप को इस्तेमाल करने में समस्या आ रही थी।