Twitter पर फेक इमेज और वीडियो की आसानी से हो सकेगी पहचान, कंपनी ने पेश किया नया फीचर
Notes on Media Feature सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने कम्युनिटी नोट्स में एक नया अपडेट जोड़ा है। कंनपी ने Notes on Media फीचर को पेश किया है। फिलहाल इस फीचर को बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर यूजर्स के लिए एक नए अपडेट को जोड़ा जा रहा है। अगर आप भी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल ट्विटर ने अपने यूजर्स के लिए नोट्स ऑन मीडिया फीचर (Notes on Media Feature) को पेश किया है।
क्या है ट्विटर का Notes on Media Feature?
ट्विटर ने अपने यूजर्स के लिए यह नया टूल मिसलीडिंग मीडिया से बचाने के लिए पेश किया है। कंपनी ने कहा है कि एआई द्वारा जनरेट की गई इमेज और मैन्युप्लेट वीडियो किसी भी यूजर को मिसगाइज कर सकती है।
From AI-generated images to manipulated videos, it’s common to come across misleading media. Today we’re piloting a feature that puts a superpower into contributors’ hands: Notes on Media
Notes attached to an image will automatically appear on recent & future matching images. pic.twitter.com/89mxYU2Kir
— Community Notes (@CommunityNotes) May 30, 2023
बहुत कम मौकों पर यूजर फेक इमेज और मैन्युप्लेट वीडियो में फर्क कर पाता है। यही वजह है कि ट्विटर यूजर्स के लिए नए टूल को पेश किया जा रहा है। नए टूल की मदद से यूजर ऑरिजनल और फेक इमेज में आसानी से फर्क कर पाएगा।
Notes on Media Feature कैसे करेगा काम?
ट्विटर ने एक ट्वीट के जरिए साफ किया है कि नया फीचर नोट्स के जरिए यूजर को फेक और ऑरिजनल की पहचान करवाएगा। जैसे ही यूजर किसी इमेज को शेयर करेगा, शेयर की गई इमेज पर एक नोट खुद-ब-खुब अपीयर हो जाएगा।
यह नोट हाल ही में शेयर की गई सेम इमेज या पुरानी किसी हू-ब-हू पिक्चर के बारे में जानकारी देने का काम करेगा। कंपनी ने कहा है कि नया फीचर फिलहाल सिंगल इमेज के लिए ही काम करेगा। हालांकि, ट्विटर ने फीचर को बेहतर बनाने के लिए अभी कुछ समय और लगने की बात भी कही है।
About the image पर टैप करने से क्या होगा?
कंपनी ने कहा है कि ट्विटर यूजर्स ट्विट्स पर अबाउट द इमेज का एक नया ऑप्शन देख सकेगें। इस ऑप्शन पर टैप करना उस स्थिति में फायदेमंद होगा जब यूजर को किसी इमेज या वीडियो को वेरिफाई करना होगा। इस ऑप्शन पर टैप करने के साथ ही यूजर इमेज से जुड़ी जानकारियों को अपनी स्क्रीन पर पा सकेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।