Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bitchat हुआ लॉन्च: बिना फोन नेटवर्क और इंटरनेट के कर पाएंगे चैटिंग, जानें कैसे काम करती है ये ऐप

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 06:57 PM (IST)

    ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने बिना इंटरनेट के चलने वाला नया मैसेजिंग ऐप Bitchat लॉन्च किया है। यह ऐप ब्लूटूथ लो इनर्जी नेटवर्क पर काम करता है जिससे बिना सेंट्रलाइज्ड सर्वर के एन्क्रिप्टेड मैसेज भेजे जा सकते हैं। प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए यह आईफोन यूजर्स के लिए TestFlight मोड में उपलब्ध है।

    Hero Image
    Bitchat मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ब्लूटूथ लो इनर्जी (BLE) नेटवर्क पर काम करता है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Twitter के को-फाउंडर जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने नया मैसेजिंग ऐप रिलीज किया है। इस मैसेजिंग ऐप की खासियत है कि यह बिना इंटरनेट के भी काम करेगा। इस ऐप का नाम Bitchat है, जो बिना सेंट्रलाइज्ड सर्वर या फोन नेटवर्क के काम करेगा। प्राइवेसी को फोकस में रखते हुए इस मैसेजिंग को फिलहाल आईफोन यूजर्स TestFlight मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bitchat मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पूरी तरह से ब्लूटूथ लो इनर्जी (BLE) नेटवर्क पर काम करता है। यह स्मार्टफोन का लोकल क्लस्टर तैयार करता है और एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर एन्क्रिप्टेड मैसेज शेयर करता है। यह ब्लूटूथ नेटवर्क पर काम करता है। इसका मतलब आपको मैसेजिंग के लिए वाई-फाई या सेलुलर नेटवर्क की जरूरत नहीं पड़ती है। यह ऐप नेटवर्क डाउन होने या इंटरनेट न होने की स्थिति के दौरान बेस्ट ऑप्शन है।

    वॉट्सऐप या टेलीग्राम जैसी दूसरी मैसेजिंग ऐप्स के लिए इंटरनेट और सर्वर की जरूरत होती है। इसके साथ ही अकाउंट बनाने के लिए ईमेल या फोन जरूरी होता है। जैक डोर्सी का नया मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पूरी तरह से डिसेंट्रलाइज है। इसमें किसी तरह के डेटाबेस की जरूरत नहीं पड़ती है। यूजर के भेजे गए मैसेज सिर्फ सेंडर और रिसीवर के डिवाइस में स्टोर रहते हैं।

    कैसे काम करता है Bitchat?

    • ब्लूटूथ मैश नेटवर्क: यह डिवाइस की रेंज में मौजूद Bluetooth क्लस्टर तैयार करता है, जो आमतौर पर 30 मीटर की होती है। जैसे ही यूजर अपनी लोकेशन मूव होते हैं यह दूसरे डिवाइस से जुड़कर क्लस्टर तैयार करता है। इससे सेंडर के भेजे गए मैसेज को ब्लूटूथ के स्टैंडर्ड लिमिट से आगे आसानी से शेयर किया जा सकता है।
    • बिना इंटरनेट करता है काम: इस ऐप को काम करने के लिए वाई-फाई, सेलुलर नेटवर्क या इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होती है। इसके साथ ही ऐप के लिए कोई सर्वर भी नहीं है।
    • एन्क्रिप्टेड मैसेज: बिटचैट ऐप से भेजे गए मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है। इन मैसेज को किसी भी सर्वर में स्टोर नहीं किया जाता है। ये यूजर्स के डिवाइस में सेव रहते हैं। इसके साथ ही तय किए समय पर यह  खुद डिलीट हो जाते हैं।
    • रजिस्ट्रेशन की भी नहीं होगी जरूरत: इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को किसी तरह से रजिस्ट्रेशन करने के लिए ईमेल या फोन नंबर की जरूरत नहीं होती।

    Bitchat की उपलब्धता

    Bitchat ऐप फिलहाल Apple के TestFlight प्लेटफॉर्म पर बीटा मोड में उपलब्ध है। लॉन्च होते ही इस ऐप को 10 हजार यूजर्स टेस्ट कर रहे हैं। जैक डोर्सी ने इस ऐप को लेकर व्हाइट पेपर शेयर किया है और लोगों से बीटा प्रोग्राम ज्वाइन करने को कहा है।

    यह भी पढ़ें- Oppo ने लॉन्च किया कलर बदलने वाला स्मार्टफोन, मिलेगा 50 MP का कैमरा और 16GB तक रैम