Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elon Musk ने X लोगो के साथ Twitter हेडक्वार्टर का शेयर किया वीडियो, एरियल व्यू सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

    Elon Musk has shared an aerial video of the Twitter headquarters Elon Musk) ने सैन फ्रांसिस्को में ट्विटर मुख्यालय का एक हवाई वीडियो शेयर किया है। ट्विटर पर यूजर्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं। एलन मस्क ने एक और वीडियो भी शेयर किया है जो एक कार के अंदर से रिकॉर्ड किया गया था। कुछ यूजर्स ने इसकी तुलना सुपरहीरो फिल्म बैटमैन से की है।

    By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 29 Jul 2023 06:43 PM (IST)
    Hero Image
    Twitter boss Elon Musk has shared an aerial video of the Twitter headquarters in San Francisco

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। ट्विटर बॉस एलन मस्क (Elon Musk) ने सैन फ्रांसिस्को में ट्विटर मुख्यालय का एक हवाई वीडियो शेयर किया है। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर शेयर किये गए वीडियो क्लिप में आप इमारत के टॉप पर लगे नए लोगो 'X' को देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्लिप के साथ, मस्क ने लिखा है कि आज रात हमारा मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को में है। यह वीडियो ऐसे समय में आया है जब सैन फ्रांसिस्को शहर ने शहर की इमारत पर लगे 'X' अक्षर वाले लोगो की जांच शुरू की है। ट्विटर पर यूजर्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

    मस्क ने शेयर किया एरियल व्यू वीडियो

    एलन मस्क ने एक और वीडियो भी शेयर किया है जो एक कार के अंदर से रिकॉर्ड किया गया था। एरियल व्यू वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रखी है। कुछ यूजर्स ने इसकी तुलना सुपरहीरो फिल्म बैटमैन से की है। इससे पहले टेस्ला बॉस ने ट्विटर मुख्यालय पर प्रोजेक्ट किए गए 'X' अक्षर की एक तस्वीर शेयर की थी। बता दें, एलन मस्क की ओर से पिछले साल अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा गया था।

    एलन मस्क ट्विटर में लगातार बदलाव कर रहे हैं। हाल ही में उनकी ओर से ट्विटर का नाम बदल एक्स कर गया है। इस बदलाव पर ट्विटर की सीईओ लिंडा याकारिनो ने ट्वीट कर कहा था कि एक्स ऑडियो, वीडियो, मैसेजिंग और पेमेंट/ बैंकिंग का भविष्य होने वाला है। यह गुड्स, सर्विसेज और आईडिया के लिए ग्लोबल मार्केट प्लेस तैयार करेगा।

    Twitter के मंथली एक्टिव यूजर्स 54 करोड़ के पार

    एलन मस्क (Elon Musk) ने शुक्रवार को कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, के मंथली यूजर्स तेजी से बढे हैं। मस्क ने एक ग्राफ शेयर किया जिसमें नई संख्या 540 मिलियन से अधिक दिखाई गई है। यूजर्स आंकड़ों के बारे में एक्स पर मस्क की पोस्ट तब आई है जब कंपनी संगठनात्मक बदलावों से गुजर रही है और विज्ञापन राजस्व को बढ़ावा देना चाहती है जो हाल के महीने में गिरा है।