Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twitter Edit button: मुफ्त में नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल, देने होंगे इतने रुपये

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2022 09:12 AM (IST)

    Twitter Blue Subscription यूजर्स के बार-बार अनुरोध करने के बावजूद ट्विटर ने लंबे समय तक ऐसा करने से इनकार कर दिया था। ट्विटर सीईओ जैक डोर्सी ने कहा था कि कंपनी शायद कभी ट्विटर एडिट बटन नहीं देगी। लेकिन फाइनली ट्विटर यूजर्स को एडिट बटन दिया जा रहा है।

    Hero Image
    File Photo - Twitter Edit Button File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Twitter Edit: लंबे इंतजार के बाद ट्विटर एडिट बटन (Twitter Edit button) को रोलआउट किया जा रहा है। कंपनी एक सितंबर 2022 से एडिट बटन की टेस्टिंगि कर रही है। दरअसल अभी तक ट्विटर पर पोस्ट करने के बाद उसे एडिट नहीं किया जा सकता था। ऐसे में कई बार ट्विटर पोस्ट में गलती होने के बाद उसे डिलीट करना मजबूरी हो जाता था। लेकिन लंबे इंतजार के बाद ट्विटर की तरफ से एडिट बटन अपडेट जारी किया जा रहा है। ऐसे में ट्विटर यूजर्स पोस्ट करने के बाद उसमें गलतियां सुधार सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देने होंगे इतने रुपये

    • ट्विटर की तरफ से फिलहाल एडिट बटन को ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए अगले कुछ हफ्तों में रोलआउट कर दिया जाएगा। मतलब ट्विटर एडिट बटन इस्तेमाल के लिए आपको पैसे देने होंगे।
    • ट्विटर ने अपनी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस ट्विटर ब्लू को पिछले साल जून में लॉन्च किया था।
    • ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत $4.99 (लगभग 396 रुपये) है। मतलब अगर आप ट्विट एडिट बटन का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको प्रतिमाह 396 रुपये देने होंगे।
    • ट्विटर एडिट बटन पोस्ट करने के 30 मिनट तक आपको एडिट करने की सुविधा देता है।
    • अगर आप पोस्ट को एडिट करते हैं, तो उस पोस्ट पर एक लेबल, टाइम स्टैंप और आइकन दिखेगा, जिससे मालूम चलेगा कि पोस्ट को एडिट किया गया है।
    • ट्विटर यूजर्स भी ट्वीट पर क्लिक कर सकेंगे और ओरिजिनल सामग्री में किए गए सभी परिवर्तनों को देख सकेंगे।
    • ट्विटर (Twitter) के 320 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं।

    यूजर्स के बार-बार अनुरोध करने के बावजूद ट्विटर ने लंबे समय तक ऐसा करने से इनकार कर दिया था। ट्विटर सीईओ जैक डोर्सी ने कहा था कि कंपनी शायद कभी ट्विटर एडिट बटन नहीं देगी। लेकिन फाइनली ट्विटर यूजर्स को एडिट बटन दिया जा रहा है। दरअसल एलन मस्क की तरफ से ट्विटर में शेयर खरीदने के बाद ट्विटर एडिट बटन को लेकर खासी चर्चा हुई थी।