Twitter के सोर्स कोड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हुए लीक, कंपनी ने भेजा कॉपीराइट उल्लंघन नोटिस
Twitter source code leaked मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से दावा किया जा रहा है कि माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के सोर्स कोड लीक हुए हैं। सोर्स कोड ऑनलाइन लीक किए गए हैं। इस मामले में GitHub का नाम सामने आया है। (फोटो- जागरण)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट की मानें तो ट्विटर के सोर्स कोड ऑनलाइन लीक होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि ओपन सोर्स कोडिंग कोलैबोरेशन प्लेटफॉर्म GitHub पर ट्विटर से सोर्स कोड जारी किए गए हैं। यही नहीं, ट्विटर ने इस मामले में कॉपीराइट उल्लंघन नोटिस भी भेजा है।
कोर्ट फाइल से सामने आया है कि ट्विटर ने यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट( नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट) से इस मामले की शिकायत की है और कोर्ट से GitHub पर शख्स की पहचान से जुड़ी जानकारियां बताने की मांग की है।
इस मामले में GitHub से ट्विटर के सोर्स कोड लीक करने वाले शख्स की जानकारी के साथ- साथ सोर्स कोड को डाउनलोड करने वाले व्यक्तियों की जानकारी भी मांगी गई है। हालांकि, अभी तक यह भी साफ नहीं हो पाया है कि GitHub पर ट्विटर के सोर्स कोड को कितनी देर के लिए पब्लिक किया गया था।
सोर्स कोड के लीक होने से ट्विटर को क्या नुकसान
दअसल टेक कंपनियां सोर्स कोड की जानकारियों को गुप्त रखती हैं। वहीं दूसरी ओर, इस तरह की जानकारियों के लीक होने से दूसरी कंपनियों को लाभ मिलने की आशंकाएं बढ़ जाती हैं।
यही नहीं, किसी भी कंपनी के सोर्स कोड लीक होने का मतलब उसकी सुरक्षा से जुड़ी खामियों का उजागर होना होता है, जिसका गलत फायदा उठाया जा सकता है। हालांकि, ट्विटर सीईओ एलन मस्क की ओर से इस मामले में अभी कोई बयान नहीं दिया गया है।
खुद ओपन करना चाहते थे सीईओ कोड ओपन
मालूम हो कि इस महीने ही ट्विटर सीईओ की ओर से जानकारी दी गई थी कि प्लेटफॉर्म ट्विटर की सिफारिश के लिए सभी कोड को ओपन कर देगा। कोड 31 मार्च को ओपन किए जाने की बात कही गई थी। एलन मस्क ने कहा था कि, कंपनी का अल्गोरिदम कॉम्प्लेक्स है और यह आंतरिक रूप से समझा नहीं गया है।
मस्क ने यूजर्स को भरोसा दिलाया था कि यूजर्स द्वारा झेली जाने वाली छोटी से छोटी परेशानी का समाधान खोजा जाएगा। कोड को ओपन करने की बात सभी के लिए पहली बार थी, हालांकि मस्क ट्विटर में सुधार के लिए ऐसा करने की पेशकश रख रहे थे।