Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Truecaller ने शानदार Guardians मोबाइल ऐप किया लॉन्च, आप रख सकेंगे अपनों पर हर पल नजर

    Truecaller ने अपना सबसे खास मोबाइल ऐप Guardians लॉन्च कर दिया है। इस ऐप को खासतौर पर निजी सुरक्षा के लिए तैयार किया गया है। Guardians ऐप का इंटरफेस सरल है। आइए जानते हैं Guardians ऐप के बारे में।

    By Ajay VermaEdited By: Updated: Fri, 05 Mar 2021 07:42 AM (IST)
    Hero Image
    Truecaller Guardians मोबाइल ऐप की फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्वीडन की कंपनी Truecaller ने अपना सबसे खास मोबाइल ऐप Guardians लॉन्च कर दिया है। इस ऐप को खासतौर पर निजी सुरक्षा के लिए तैयार किया गया है। Guardians ऐप का इंटरफेस सरल है और इसमें ऑलवेज शेयर लोकेशन ऑप्शन मिलेगा। आइए जानते हैं इस मोबाइल ऐप के बारे में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Truecaller का नया Guardians मोबाइल ऐप लोकेशन शेयर ऑप्शन के साथ आता है। इसके जरिए आप अपने करीबियों को अपनी लाइव लोकेशन भेज सकेंगे। इसके अलावा आपके करीबियों को यह भी जानकारी मिल जाएगी कि आपके डिवाइस में कितनी बैटरी बची है और आपके फोन में नेटवर्क आ रहा है या नहीं। 

    कंपनी ने कहा है कि स्वीडन और भारत की टीम ने साथ मिलकर Guardians मोबाइल ऐप को बनाया है। इस ऐप को तैयार करने में 15 दिनों का समय लगा है। कंपनी ने आगे कहा है कि हम अपने यूजर्स की निजी लोकेशन की जानकारी थर्ड पार्टी ऐप और Truecaller के साथ साझा नहीं करेंगे। 

    Guardians मोबाइल ऐप पूरी तरह से फ्री है। साथ ही इसमें विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे। आप अपनी ट्रूकॉलर की आईडी से इस ऐप में लॉग-इन कर सकते हैं। साथ ही आपको इसमें लोकेशन, कॉन्टेक्ट्स और फोन परमिशन का एक्सेस देना होगा, तभी आप इसका उपयोग कर पाएंगे।    

    Truecaller का सबसे खास फीचर

    Truecaller ने पिछले साल अक्टूबर में रीजन फीचर को जारी किया था। इस फीचर के जरिए यूजर्स कॉल करने के साथ कॉल करने की वजह को सेट कर सकते हैं। इससे कॉल पिक करने वाले को पहले ही जानकारी मिल जाएगी, कोई उसे क्यों कॉल कर रहा है। जब भी कोई कॉल करेगा, तो डिस्प्ले में कॉलर के नाम के साथ कॉल की वजह भी टेक्स्ट के तौर पर लिखी दिखाई देगी। हालांकि, यह तभी मुमकिन है, जब कॉल करने वाला यूजर फोन करने से पहले इस फीचर का उपयोग करें।

    जुड़ें और नए फीचर्स

    Truecaller ने अपने प्लेटफॉर्म पर मैसेजिंग एक्सपीरियंस को अपडेट किया है। साथ ही SMS ट्रांसलेशन और Schedule SMS फीचर को जोड़ा गया है। वहीं, एंड्रॉयड यूजर्स को यह फीचर मिलना शुरू हो गए हैं। हालांकि, IOS यूजर्स को इन फीचर का सपोर्ट अगले साल मिलेगा। वहीं, कंपनी का कहना है कि कॉल रीजन फीचर को इसलिए जारी किया गया है, क्योंकि इस साल यूजर्स ने इसकी सबसे ज्यादा मांग की थी।