Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ट्रूकॉलर से कॉल रिकॉर्डिंग नहीं कर सकेंगे यूजर्स, यहां जानें कैसे करें कॉल रिकॉर्ड

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 15 May 2022 05:27 PM (IST)

    गूगल प्ले पॉलिसी के चलते अब ट्रूकॉलर जैसे थर्ड पॉर्टी ऐप पर अब यूजर्स कॉल रिकॉर्डिंग नहीं कर सकते हैं। पर आप हमको कुछ तरीके बताने वाले जिससे आप अभी भी कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। आइये इसका तरीका जानते हैं ।

    Hero Image
    अब ट्रूकॉलर से कॉल रिकॉर्डिंग नहीं कर सकेंगे यूजर्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। यूजर्स अब True caller जैसे थर्ड पॉर्टी एप्लिकेशन का उपयोग करके कॉल रिकॉर्ड नहीं कर पाएंगे। गूगल ने एक नई प्ले स्टोर पॉलिसी लागू की है जो थर्ड पॉर्टी ऐप्स को एंड्रॉयड फोन पर कॉल रिकॉर्डिंग के लिए एक्सेसिबिलिटी API का उपयोग करने से रोकती है। लेकिन, आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि देशी फोन ऐप्स यूजर्स को यह सुविधा प्रदान करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन पर कॉल रिकॉर्डिंग कैसे इनेबल करें

    जबकि गूगल ने थर्ड पार्टी ऐप्स के लिए कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा पर रोक लगा दिया है, यूजर्स के पास अभी भी हर स्मार्टफोन पर नेटिव रिकॉर्डिंग ऑप्शन हैं। हालांकि, वनप्लस जैसे डिवाइस अब यह सुविधा नहीं देते हैं। इसलिए, आपको अन्य सेवाओं पर निर्भर रहना होगा। तो, जिनके पास कोई विकल्प नहीं है, वे गूगल के फोन ऐप को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।बता दें कि कुछ हैंडसेट इसके साथ पहले से इंस्टॉल आते हैं।

    • गूगल का फोन ऐप खोलें और तीन-डॉट वाले बटन> सेटिंग्स पर टैप करें।
    • अब, कॉल रिकॉर्डिंग पर फिर से टैप करें और "नंबर नॉट इन कॉन्टेक्ट" सक्षम करें।

    बता दें कि यह ऐप सभी कॉन्टेक्ट के लिए ऑटो-कॉल रिकॉर्डिंग को सक्षम नहीं करेगा और केवल अज्ञात नंबर रिकॉर्ड किए जाएंगे। यूजर्स को हर बार रिकॉर्डिंग बटन पर मैन्युअल रूप से टैप करना होगा, जब वे अपने फोन की एड्रेस बुक में सेव किए गए लोगों से कॉल करेंगे। ये प्रोसेस केवल रिकॉर्डिंग सुविधा को सक्षम करती है, जिसके बाद कॉल करने पर आपको रिकॉर्डिंग बटन मिलता है।

    USB टाइप-C पोर्ट के साथ नए आईफोन मॉडल्स की टेस्टिंग कर रहा है ऐपल, जानें डिटेल

    भारत सहित 32 देशो में शुरू होगी मस्क की स्पेस-X स्टारलिंक सर्विस, यहां जाने डिटेल्स