Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AI करेगा TRAI की राह आसान, 1 मई से स्पैम कॉलर नहीं कर सकेंगे परेशान, होंगे ये बदलाव

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Mon, 01 May 2023 08:57 AM (IST)

    AI Spam Filter New Calling Rule स्पैम कॉलर्स पर शिकंजा कसने के लिए सरकार की मदद एआई टेक्नोलॉजी कर सकती है। 1 मई यानी आज से कॉलिंग और एसएमएस के नए नियमों को लागू किया जा सकता है। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    AI Spam Filter New Calling Rule From 1 May 2023, Pic Courtesy- Jagran FILE

    नई दिल्ली, टेक डेस्क।  स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाला हर दूसरा यूजर अनजान नंबर और स्पैम कॉलर्स से परेशान रहता है। कई बार जरूरी मीटिंग में फोन का रिंग करना और कॉल अटेंड करने पर कॉलर स्पैम निकलने पर किसी भी यूजर का पारा हाई हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह के कॉल्स ना सिर्फ यूजर की समय की बर्बादी का कारण बनते हैं, बल्कि कई बार किसी बड़ी मुसीबत का भी कारण बनते हैं। यूजर कई बार फ्रॉड कॉलर के झांसे में आ जाता है और अपना बड़ा नुकसान करा बैठता है। हालांकि, अब इस तरह की परेशानी को दूर किया जा सकता है।

    आज से लागू हो सकता है नया कॉलिंग नियम

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्पैम कॉलर्स पर सख्ती बररते हुए सरकार एक नया निमय लाने जा रही है। 1 मई यानी आज से कॉलिंग के लिए नए नियम को लाया जा सकता है। इस नए नियम का निशाना फर्जी और स्पैम कॉल करने वाले यूजर होंगे।

    दरअसल टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Telecom Regulatory Authority of India) आज से एसएमएस और कॉलिंग के नए नियमों को लागू कर सकती है।

    टेलीकॉम कंपनियों को जारी हुए दिशा-निर्देश

    लंबे समय से स्मार्टफोन यूजर्स सरकार से इस तरह के नियम को लाए जाने की मांग कर रहे हैं। नए नियम के आने से 10 डिजिट वाले नंबर जो कि प्रमोशनल और स्पैम से जुड़े होते हैं, को बंद कर दिया जा सकता है।

    मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि टेलिकॉम रेगुलेटरी ने टेलीकॉम कंपनियों को नए दिशा-निर्देश भी दे दिए हैं। सरकार के नए कदम से फर्जी और प्रमोशनल कॉल की संख्या पहले से बहुत कम होने की उम्मीद की जा रही है।

    एआई फिल्टर का किया जा सकता है इस्तेमाल

    माना जा रहा है कि इस तरह के नियम के लिए टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Telecom Regulatory Authority of India) एआई टेक्नोलॉजी की मदद ले सकती है। इस तरह के कॉल्स बंद करने के लिए सरकार एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) बेस्ड फिल्टर का इस्तेमाल कर सकती है।

    कैसे करेगा एआई बेस्ड फिल्टर काम

    माना जा रहा है कि टेलीकॉम कंपनियों को जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक कंपनियों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस स्पैम फिल्टर्स का इस्तेमाल करना होगा। यह सभी कॉल्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। फिल्टर की मदद से फर्जी और प्रमोशनल कॉल्स की पहचान की जा सकेगी।

    कॉलर की पहचान होने पर यूजर के लिए ऐसे कॉल्स नजरअंदाज करना आसान होगा। बता दें,भारतीय एयरटेल, रिलायंस जियो और VI टेलीकॉम कंपनियां जानकारी दे चुकी हैं कि वे एआई फिल्टर का इस्तेाल करने जा रहे हैं।