TRAI ने मैसेज टेंपलेट के दुरुपयोग को रोकने के लिए जारी की गाइडलाइन, टेलीकॉम ऑपरेटर्स के लिए कड़े किए नियम
TRAI ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स के नियम और कड़े कर दिए है। बता दें कि मैसेज टेंपलेट के दुरुपयोग को रोकने के लिए ट्राई ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसे सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को मानना जरूरी है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। ट्राई ने आज टेलीकॉम कमर्शियल कम्युनिकेशन कस्टमर प्रेफरेंस रेगुलेशंस, 2018 (TCCCPR-2018) के तहत मैसेज टेंपलेट के दुरुपयोग को रोकने के लिए एक निर्देश जारी किया है।यह हेडर और संदेश टेम्प्लेट के दुरुपयोग को रोकने के लिए 16 फरवरी 2023 के अपने पहले के निर्देश के क्रम में है।
Trai ने कहा कि सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को निर्देश दिया गया है कि वे उपरोक्त निर्देश की अनुपालन रिपोर्ट पैंतालीस दिनों के भीतर प्रस्तुत करें।
होंगे ये बदलाव
इसके साथ ही प्रत्येक वेरिएबल भाग को उस उद्देश्य के लिए पूर्व-टैग किया जाना चाहिए, जिसका उपयोग करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा कम से कम 30% संदेश में निश्चित भाग शामिल होना चाहिए ताकि मूल संदेश का इरादा, जिसके लिए टेम्पलेट स्वीकृत किया गया था, बिचौलियों द्वारा बदला न जाए। यह भी निर्णय लिया गया है कि कंटेंट टेम्पलेट में केवल वाइटलिस्ट वाले URL / ऐप / OTT लिंक / कॉल बैक नंबरों की अनुमति दी जाएगी।
ऑपरेटर्स को दिए निर्देश
ट्राई ने सभी एक्सेस ऑपरेटर्स को निर्देशित किया है कि कंटेंट में तीन से अधिक वेरिएबल पार्ट के उपयोग की अनुमति केवल उचित औचित्य और अतिरिक्त जांच के साथ दी जाएगी। ट्राई ने अनिवार्य किया है कि एक्सेस प्रदाताओं को ऐसे कंटेंट टेम्प्लेट के लिए एक अलग अनुमोदन प्राधिकरण नामित करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।