Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toshiba की ऑल न्यू स्मार्ट टीवी सीरीज 18 सितंबर को भारत में देगी दस्तक, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Thu, 10 Sep 2020 07:08 PM (IST)

    Toshiba की ऑल न्यू टीवी रेंज को Amazon Flipkart Reliance Digital और TataCliQ पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

    Toshiba की ऑल न्यू स्मार्ट टीवी सीरीज 18 सितंबर को भारत में देगी दस्तक, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क. Toshiba Ultimate 4K टीवी सीरीज को भारत में 18 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। Toshiba की नई स्मार्ट टीवी सीरीज में QLED और Full Array UHD टेक्नोलॉजी वाली स्मार्ट टीवी को शामिल किया जाएगा। Toshiba की ऑल न्यू टीवी रेंज को Amazon, Flipkart, Reliance Digital और TataCliQ पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभावित कीमत  

    लीक रिपोर्ट के मुताबिक Toshiba Ultimate 4K टीवी सीरीज को 30,000 रुपये से कम की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। नई Toshiba Ultimate 4K टीवी सीरीज को इंट्रोडक्टरी ऑफर पर उपलब्ध कराया जाएगा है। साथ ही लॉन्चिंग के पहले चार दिनों (18 सितंबर से 21 सितंबर) के दौरान Toshiba की तरफ से सभी 4K टीवी टेलिविजन रेंज के पैनल पर चार साल की वारंटी ऑफर की जा सकती है। 

    स्पेसिफिकेशन्स 

    एक अन्य लीक रिपोर्ट के मुताबिक Toshiba की नई अल्टीमेट 4K सीरीज के तहत चार वेरिएंट को पेश किया जाएगा। इसमें 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच साइज वेरिएंट शामिल होंगे। नई टीवी सीरीज को Dolby Vision HDR और Dolby Atmos साउंड के साथ आएगा। Toshiba का नया स्मार्ट टीवी Dolby Vision और 4K अल्ट्रा एचडी रेजोल्यूशन के साथ आएगी। यह टीवी क्लियर और अल्टीमेट पिक्चर क्वॉलिटी के साथ आएगी। स्मार्ट टीवी में Quantum Dot टेक्नोलॉजी फीचर दिया जाएगा, जो शानदार vivid colour precision और Vivid HDR इमेज सुपर ब्राइटनेस पैनल के साथ आएगी। स्मार्ट टीवी में VIDAA पावर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है। टीवी बिल्ट-इन एलेक्सा और स्क्रीन मिररिंग फीचर के साथ आता है। नई स्मार्ट टीवी रेंज वन टच स्क्रीन फीचर के साथ आता है।