अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये तीन जबरदस्त स्मार्टफोन, लिस्ट में Samsung का सबसे पतला फोन भी
एक तरफ सैमसंग अगले हफ्ते अपना सबसे पतला फोन लॉन्च करने जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मोटोरोला भी 13 मई को अपना सबसे पावरफुल फ्लिप फोन लॉन्च करने जा रहा है। दोनों डिवाइस की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। जबकि वीवो भी 15 मई को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है जिसमें 6000 mAh की बैटरी और कई AI फीचर्स मिल सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ दिन और रुक जाइए। दरअसल, अगले हफ्ते तीन नए फोन लॉन्च होने वाले हैं। जी हां, अगले हफ्ते सैमसंग से लेकर मोटोरोला तक कई नए स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। खास बात यह है कि ये सभी स्मार्टफोन प्रीमियम और मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च होने वाले हैं।
सैमसंग तो आखिरकार अपना सबसे पतला फोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें 200 मेगापिक्सल तक का कैमरा देखने को मिल सकता है। वहीं मोटोरोला अपना सबसे पावरफुल फ्लिप फोन लॉन्च करने जा रहा है। चलिए इन सभी स्मार्टफोन्स के बारे में जानते हैं जो अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले हैं...
Samsung Galaxy S25 Edge
सैमसंग अगले हफ्ते 13 मई को अपना सबसे पतला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें 6.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 2K डिस्प्ले मिलने वाला है। साथ ही डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन का सबसे पावरफुल चिपसेट 8 एलीट प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, डिवाइस में 25 वॉट फास्ट चार्जिंग और 3900mAh की बैटरी दी जा सकती है।
डिवाइस में डुअल रियर कैमरा मिलने वाला है जिसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलने वाला है। फोन अल्ट्रा स्लिम डिजाइन में आएगा जिसकी मोटाई 5.84 मिलीमीटर होने वाली है। साथ ही डिवाइस गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 2 प्रोटेक्शन और टाइटेनियम फ्रेम के साथ आ सकता है। इसकी संभावित कीमत 1,10,000 रुपये तक बताई जा रही है।
Motorola Razr 60 Ultra
सैमसंग की तरह मोटोरोला भी 13 मई को एक खास स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। फोन की माइक्रोसाइट अमेजन इंडिया पर लाइव हो गई है जहां पता चल रहा है कि यह फोन मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा होने वाला है जो दुनिया का सबसे पावरफुल फ्लिप फोन होने वाला है। डिवाइस में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिल सकता है। कीमत की बात करें तो फोन का प्राइस 1 लाख रुपये से कम हो सकता है।
डिवाइस में 7 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक जा सकती है। साथ ही डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए सामने की तरफ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। पावरफुल फोन होने के बावजूद इसमें 4700mAh की बैटरी और 68 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है।
Vivo V50 Elite Edition
लिस्ट में आखिरी फोन की बात करें तो यह वीवो कंपनी का Vivo V50 Elite Edition होने वाला है। कहा जा रहा है कि यह फोन भारत में 15 मई को लॉन्च हो सकता है, हालांकि कंपनी ने अभी तक इस फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। यह फोन स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।
फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी और 90वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है। इसके अलावा डिवाइस में Aura Light फीचर और कई AI-पावर्ड फोटो एडिटिंग फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।