Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी में AC का बिल घटाने के सबसे आसान तरीके, सही टेम्प्रेचर और सर्विस पर दें ध्यान

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 02:00 PM (IST)

    Reduce AC bills गर्मियों में AC जहां गर्मी से राहत दिलाता है। वहीं इससे बिजली का बिल भी काफी बढ़ जाता है। हालांकि कुछ टिप्स का यूज करके हम एसी बिल को कंट्रोल कर सकते हैं। BEE के मुताबिक एसी के टेम्प्रेचर को 24 पर सेट करके और रेगुलर सर्विसिंग से बिजली की खपत को कम किया जा सकता है।

    Hero Image
    AC के बिजली बिल को कम करने के स्मार्ट टिप्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों का सीजन आते ही एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल बढ़ जाता है। इससे एक ओर गर्मी से राहत मिलती है, तो बिजली के बढ़ते बिल से जेब ढीली होने की चिंता भी बढ़ जाती है। हालांकि, कुछ आसान उपाय अपनाकर आप अपने AC के बढ़ते बिजली बिल को आसानी से कम कर सकते हैं। यहां हम आपको साथ कुछ ऐसे ही टिप्स शेयर कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसी के बिजली बिल को कम करने के तरीके

    AC का टेम्प्रेचर

    अक्सर लोगों का मानना होता है AC का टेम्प्रेचर कम रखन से बिजली की बचत होती है। लेकिन, यह सच नहीं है। Bureau of Energy Efficiency (BEE) के अनुसार, AC को 24°C पर सेट रखने से यह बिजली की कम खपत करता है। यह टेम्प्रेचर इंसानों के लिए भी कम्फर्टेबल होता है। रिपोर्ट्स की माने तो, एसी में हर 1°C तापमान कम (24 से 23 डिग्री) पर बिजली के बिल में 10 प्रतिशत तक बढ़ सकता है।

    टाइमर और स्लीप मोड

    AC को पूरी रात चलाने के बजाय टाइमर और स्लीप मोड के साथ यूज करें। इससे जहां कमरे का टेम्प्रेचर कंट्रोल में रहता है, तो बिजली की खपत भी कम होती है। इससे आप बिजली के बिल को कम कर सकते हैं।

    रेगुलर सर्विस

    गंदे फिल्टर और वेंट्स की वजह से AC को कमरा ठंडा करने में ज्यादा जोर लगना पड़ता है। इससे बिजली की खपत बढ़ जाती है। बिजली की खपत को कम करने के लिए आपको अपने एसी की रेगुलर समय में सर्विस और सफाई करवानी चाहिए। इससे आप बिजली के बिल में बचत कर सकते हैं।

    इन्वर्टर टेक्नोलॉजी

    एसी आमतौर पर दो प्रकार के आते हैं। इनमें इन्वर्टर एसी और नान इन्वर्टर एसी शामिल हैं। इन्वर्टर एसी कमरे के टेम्प्रेचर के अनुसार कंप्रेसर स्पीड को एडजस्ट करता है। इससे बिजली खपत को कंट्रोल किया जा सकता है। इससे बिजली के बिल को कम करने में मदद मिलती है।

    दूसरी ओर, नान इन्वर्टर एसी बार-बार ऑन और ऑफ होता रहता है, जिससे बिजली की खपत बढ़ जाती है और ज्यादा बिल आता है।

    यह भी पढ़ें: 3 Star AC Vs 5 Star AC: 5 स्टार एसी या फिर कम पैसों में 3 स्टार एसी, कौन-सा खरीदना होगा फायदेमंद