Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    300 रुपये से कम कीमत वाले ये हैं Jio, Airtel और Vodafone के रिचार्ज प्लान, रोजाना मिलेगा 1.5GB डाटा

    बाजार में ऐसे कई डाटा प्लान मौजूद हैं जो कि कम कीमत में अधिक डाटा की सुविधा दे रहे है और यहां हम उन्हीं प्लान्स के बारे में बता रहे हैं

    By Renu YadavEdited By: Updated: Fri, 14 Aug 2020 07:45 AM (IST)
    300 रुपये से कम कीमत वाले ये हैं Jio, Airtel और Vodafone के रिचार्ज प्लान, रोजाना मिलेगा 1.5GB डाटा

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। वैसे तो रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन ने ज्यादा-से-ज्यादा उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ने के लिए कई सारे रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। इन सभी प्लान में उपभोक्ताओं को पर्याप्त डाटा और असीमित कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। हालांकि, टेलीकॉम बाजार में इतने सारे रिचार्ज प्लान होने के कारण यूजर्स को अपने लिए सही प्लान चुनने में परेशानी आ रही है। इसलिए आज हम उपभोक्ताओं के लिए तीनों कंपनियों के कुछ चुनिंदा रिचार्ज प्लान लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 300 रुपये से कम है। आइए जानते हैं इनके बारे में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel का 279 रुपये वाला प्लान

    Airtel का यह रिचार्ज प्लान बहुत खास है, क्योंकि यूजर्स को इसमें एचडीएफसी बैंक की तरफ चार लाख रुपये का जीवन बीमा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 1.5GB डाटा के साथ 100 एसएमएस देगी। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। अन्य बेनेफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इस प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम, फ्री हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक एप की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगी। वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिन की है।

    Airtel का 249 रुपये वाला प्लान

    Airtel यूजर्स को इस प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ 1.5GB डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक एप की सब्सक्रिप्शन देगी। वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है।   

    Vodafone का 299 रुपये वाला प्लान   

    Vodafone का यह प्लान डबल डाटा ऑफर के साथ आता है। उपभोक्ताओं को इस प्लान में डबल डाटा ऑफर के तहत रोजाना 2GB डाटा के साथ अतिरिक्त 2GB डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को इस प्लान में वोडाफोन प्ले और जी5 प्रीमियम एप की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में देगी। वहीं, इस पैक की समय सीमा 28 दिन की है।

    Jio का 249 रुपये वाला प्लान 

    Jio यूजर्स को इस प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा के साथ 100 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही कंपनी यूजर्स को कॉलिंग के लिए 1,000 एफयूपी मिनट देगी। हालांकि, यूजर्स जियो-टू-जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे। अन्य बेनेफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इस प्लान में जियो एप की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दी जाएगी। वहीं, इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन की है।

    (Written By- Ajay Verma)