Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3000 रुपये से कम में बेस्ट 4G फोन, बड़ी बैटरी के साथ मिलती हैं शानदार खूबियां

    Updated: Mon, 11 Nov 2024 08:30 PM (IST)

    आजकल स्मार्टफोन आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किए जा रहे हैं। हर किसी की चाहत होती है कि उसके हाथ में अच्छा सा स्मार्टफोन हो। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फीचर फोन को तरजीह देते हैं। हम यहां कुछ ऐसे कीपैड फोन बताने वाले हैं। जिन्हें सस्ते दाम में खरीदा जा सकता है। इनमें अच्छे फीचर्स मिलते हैं।

    Hero Image
    कम दाम में आने वाले बेस्ट फीचर फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन के युग में बहुत से लोग आज भी ऐसे हैं, जो कीपैड फोन चलाना पसंद करते हैं। स्मार्टफोन आने से पहले फीचर फोन की तूती बोलती थी, जो आज भी बरकरार है। भले ही कुछ लोग कीपैड से स्मार्टफोन की तरफ शिफ्ट हुए हैं, लेकिन आज भी बड़ी तादाद में लोग फीचर फोन खरीदना चाहते हैं। हम यहां आपके लिए कुछ ऐसे फीचर फोन लेकर आए हैं, जिन्हें आप कम दाम में खरीद सकते हैं। इस सेगमेंट में एचएमडी ग्लोबल कई फोन पेश करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 6310 (2024)

    नोकिया 6310 (2024) फीचर फोन 1450 mAh की बैटरी के साथ आता है। यह 27 दिन की स्टैंडबाय बैटरी लाइफ ऑफर करती है। एंटरटेनमेंट के लिए इसमें स्नेक गेम और वायरलेस FM रेडियो शामिल है, जिसे हेडसेट के बिना भी बजाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें LED फ्लैश के साथ 0.3 MP कैमरा, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C पोर्ट है। नोकिया 6310 ब्लै और ग्रीन कलर में उपलब्ध है।

    Nokia 110 4G (2024)

    2 इंच की डिस्प्ले के साथ नोकिया 110 4G (2024) कॉम्पैक्ट है। इसमें 4G कनेक्टिविटी के साथ HD-क्वालिटी कॉल और क्लाउड ऐप के जरिए ब्राउजिंग की सुविधा मिलती है। इसमें नैनो-पैटर्न वाली सिरेमिक कोटिंग है। इसमें 1000 mAh की रिमूवेबल बैटरी शामिल है, जो बार-बार चार्ज किए बिना लंबे समय तक कनेक्टिविटी सुनिश्चित करती है। इस फोन में फ्लैश के साथ एक बेसिक कैमरा, एक MP3 प्लेयर, FM रेडियो और स्नेक गेम भी है।

    JioPhone Prima 2

    जियो का यह कीपैड फोन कम कीमत में ही आपकी बेसिक जरूरतों को पूरा कर सकता है। इसमें क्वालकॉम क् प्रोसेसर और KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें आप आसानी से यूट्यूब, फेसबुक और गूगल असिस्टेंट जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। अच्छी बात है कि आप फीचर फोन से यूपीआई पेमेंट भी कर सकते हैं। इसमे जियोपे ऐप दिया गया है। फीचर फोन में 2.4 इंच की कर्व्ड QVGA डिस्प्ले दी गई है। 4G फोन 2000 mAh बैटरी और कई स्मार्ट कैपिबिलिटीज के साथ आता है। इसे 2,799 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    Nokia 108 4G (2024)

    यह फोन 1450 mAh बैटरी के साथ आता है। फीचर फोन में 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले दी गई है। FM रेडियो, एमपी 3 प्लेबैक और क्लासिक गेम स्नेक जैसी खूबियां दी गई हैं।

    यह भी पढ़ें- OnePlus यूजर्स के मजे! इस फोन को मिला OxygenOS अपडेट; यूजिंग एक्सपीरियंस होगा मजेदार