Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3,000 रुपये से कम कीमत में आती हैं ये शानदार फीचर वाली स्मार्टवॉच, आपकी सेहत का रखेंगी ख्याल

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Mon, 12 Apr 2021 12:10 PM (IST)

    आप अपने लिए नई स्मार्टवॉच खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ स्मार्टवॉच लेकर आए हैं। इनकी कीमत 3000 रुपये से कम है। इन स्मार्टवॉच में आपको लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे। आइए जानते हैं इन स्मार्टवॉच के बारे में विस्तार से।

    Hero Image
    अमेजफिट स्मार्टवॉच की फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय बाजार में स्मार्टवॉच की बिक्री तेजी से बढ़ी है। लोग अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए इन स्मार्ट वियरेबल्स का उपयोग कर रहे हैं। अगर आप भी अपने लिए नई स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट कम है, तो यह खबर आपके मतलब की है। यहां हम आपको कुछ शानदार स्मार्टवॉच के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 3,000 रुपये से कम है और इनमें आपको लेटेस्ट फीचर मिलेंगे। आइए इन स्मार्टवॉच पर डालते हैं एक नजर...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GIONEE Watch 5

    कीमत : 1,999 रुपये 

    GIONEE की वॉच 5 बेहद शानदार है। इस वॉच में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने वाला सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यूजर्स को हार्ट-रेट मॉनिटर करने से लेकर कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन फीचर तक मिलेगा। वहीं, इस वॉच को IP68 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह वॉच वॉटर-प्रूफ है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में पांच दिनों का बैकअप देती है। 

    boAt Storm 

    कीमत : 2,499 रुपये 

    Boat Storm स्मार्टवॉच में 1.3 इंच का टच कर्व्ड डिस्प्ले है। इस वॉच में SPO2 सेंसर दिया गया है, जो ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटर करता है। इसके साथ ही इसमें 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर करने वाला सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा इस वॉच को 9 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिनमें वॉकिंग, साइकलिंग, रनिंग और क्लाइबिंग जैसी एक्टिविटी शामिल हैं। वहीं, इस वॉच को 5ATM रेटिंग मिली है।

    Noise ColorFit Pro 2

    कीमत : 2,999 रुपये

    न्वाइज कलरफिट प्रो 2 स्मार्टवॉच में 1.3 इंच का कलर डिस्प्ले दिया गया है। पॉलीकार्बोनेट केस से बनी इस वॉच में रीड करना और इसे ऑपरेट करना बेहद आसान है। खास फीचर के तौर पर इसमें 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर दिया गया है। साथ ही 9 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। जिनमें ट्रेडमिल, वॉक, रन, हाइक, बाइक, वर्कआउट और योगा शामिल हैं। यह डिवाइस IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आती है।

    huami Amazfit Bip S Lite

    कीमत : 2,999 रुपये

    Amazfit Bip S Lite स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ म्यूजिक कंट्रोल, मौसम की जानकारी, हर्ट रेट सेंटर मिलेगा। स्मार्टवॉच में 150 वॉच फेस और दो कस्टम widgets दिया जाएगा। स्मार्टवॉच ऐप दोनों एंड्राइड और iOS सपोर्ट के साथ आएगा। स्मार्टवॉच में हर्ट हेल्थ समेत कई तरह के फिटनेस फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा 8 स्पोर्ट मोड आउटडोर रनिंग, वॉकिंग, इनडोर साइकलिंग, आउटडोर साइकलिंग, योगा, इलिप्टिकल ट्रेनर, फ्रीस्टाइल मिलेंगे।

    नोट: बजट स्मार्टवॉच की लिस्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बनाई गई है।