Move to Jagran APP

Top 5 Phone: भारत के 5 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन, कीमत 15,000 रुपये से कम

Best Selling Phone अगर बजट या फिर मिड- बजट सेगमेंट की बात की जाएं तो यहां सैमसंग टॉप कपंनी बनी हुई है। जबकि दूसरे पायदान पर रेडमी और तीसरे पर Realme काबिज है। इन तीनों कंपनियों के स्मार्टफोन को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Sun, 03 Jul 2022 08:37 AM (IST)Updated: Sun, 03 Jul 2022 08:37 AM (IST)
Top 5 Phone: भारत के 5 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन, कीमत 15,000 रुपये से कम
Photo Credit - Top 5 Smartphone India

नई दिल्ली, टेक डेस्क। best selling Phone: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको मालूम होना चाहिए कि आखिर भारत में किन स्मार्टफोन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इससे आपको स्मार्टफोन खरीदने में आसानी हो सकती है। काउंटरप्वाइंट की अप्रैल 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 15,000 रुपये से काम कीमत वाले स्मार्टफोन में Samsung, Xiaomi, Realme के स्मार्टफोन का दबदबा है।

loksabha election banner

Samsung Galaxy A13

भारत में सबसे ज्यादा Samsung Galaxy A13 स्मार्टफोन को पसंद किया जाता है। इस अकेले एक फोन की कुल सेल में करीब 3 फीसदी हिस्सेदारी है। फोन की शुरुआत कीमत (4GB रैम + 64GB) 14,999 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी A13 में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 5-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सेल कैमरा है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के तौर पर फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है।

Redmi 9A Sport

भारत का दूसरा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्मार्टफोन Redmi 9A Sport है। इसकी भी कुल सेल में करीब 3 फीसदी हिस्सेदारी है। इसकी कीमत 7,999 रुपये है। Redmi 9A स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें MediaTek Helio G25 चिपसेट दी गई है। फोन में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिलेगा। साथ ही इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

Realme C31

Realme C31 भारत में सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में तीसरे पायदान पर है। इसकी कुल सेल में हिस्सेदारी करीब 2 फीसदी है। फोन की कीमत 8,999 रुपये है। Realme C31 स्मार्टफोन एक 6.5 इंच IPS LCD पैनल सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 13 मेगापिक्सल मेन कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आता है। फोन में प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर Unisoc T612 SoC दिया गया है।

Redmi 10

Redmi 10 स्मार्टफोन भारत का तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। इसकी कुल सेल में हिस्सेदारी 2 फीसदी है। इसमें एक 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन के बैक में कुल चार कैमरे दिए गए हैं। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल लेंस मिलेगा। फोन Mediatek Helio G88 चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Realme C11 2021

यह भारत का पांचवा सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन है। फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है। फोन ऑक्टा-कोर UniSoC SC9863 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में सिंगल 8MP का कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI Go एडिशन के साथ आता है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन की कीमत 6,999 रुपये है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.