Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel Xstream Fiber के टॉप 5 ब्रॉडबैंड प्लान, अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग बेनेफिट्स और OTT प्लेटफॉर्म के साथ मिलेगा बहुत कुछ

    By Mohini KediaEdited By:
    Updated: Tue, 13 Jul 2021 04:29 PM (IST)

    Airtel ने पिछले साल भारत में अपनी ब्रॉडबैंड सेवाओं को एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर (Airtel Xstream Fiber) के रूप में रिब्रांड किया साथ ही रिलायंस जियो फाइबर टाटा स्काई ब्रॉडबैंड ACT फाइबरनेट जैसे ब्रांड्स के साथ कम्पीट करने के लिए नए ब्रॉडबैंड प्लान (Broadband Plan) पेश किए।

    Hero Image
    यह Jagran की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Airtel ने पिछले साल भारत में अपनी ब्रॉडबैंड सेवाओं को एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर (Airtel Xstream Fiber) के रूप में रिब्रांड किया, साथ ही रिलायंस जियो फाइबर, टाटा स्काई ब्रॉडबैंड, ACT फाइबरनेट जैसे ब्रांड्स के साथ कम्पीट करने के लिए नए ब्रॉडबैंड प्लान (Broadband Plan) पेश किए। Airtel के पास वर्तमान में देश में सबसे वाइड ब्रॉडबैंड नेटवर्क कवरेज है, इसकी योजना 499 रुपये से शुरू होती है और 3,999 रुपये तक जाती है। यहां हम उन टॉप 5 ब्रॉडबैंड योजनाओं पर एक नज़र डालेंगे जो किफायती कीमत, एडिशनल बेनेफिट्स और ज्यादा वैलिडिटी के साथ आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel Xstream Fiber 499 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान

    499 रुपये के प्लान के तहत, Airtel अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ प्रति माह 40Mbps तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा प्रदान करता है। इनके अलावा, यूजर्स को एयरटेल एक्सस्ट्रीम (Airtel Xstream) एप्लिकेशन, Wynk म्यूजिक और शॉ एकेडमी का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस भी मिलता है।

    Airtel Xstream Fiber 799 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान

    799 रुपये के प्लान के साथ, कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, एयरटेल एक्सस्ट्रीम, Wynk म्यूजिक और शॉ एकेडमी तक पहुंच के साथ प्रति माह 100mpps तक की गति के साथ अनलिमिडेट डेटा ऑफर करती है।

    Airtel Xstream Fiber 999 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान

    999 रुपये प्रति माह के ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें तो यह 200Mbps तक की इंटरनेट स्पीड के साथ आता है और अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है। इन बेनिफिट्स के अलावा, प्लान में Disney+ Hotstar VIP, Airtel Xstream और Wynk Music का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस शामिल है। इस प्लान के साथ, यूजर्स को एक फ्री एयरटेल एक्सस्ट्रीम बॉक्स भी मिलेगा, जो अमेज़न प्राइम वीडियो और ZEE5 प्रीमियम के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

    Airtel Xstream Fiber 1,499 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान

    अपने 1,499 रुपये के मासिक ब्रॉडबैंड प्लान के तहत, कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग लाभ के साथ 300Mbps तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा देती है। यह प्लान Disney+ Hotstar, Airtel Xstream, Wynk Music, Zee5 Premium और Amazon Prime के लिए कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस के साथ आता है। 999 रुपये के प्लान की तरह, यह भी एक मुफ्त Xstream स्ट्रीमिंग बॉक्स के साथ आता है।

    Airtel Xstream Fiber 3,999 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान

    VIP एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड योजना के तहत, जिसकी कीमत 3,999 रुपये प्रति माह है, कंपनी 1 Gbps तक की गति के साथ अनलिमिटेड डेटा प्रदान करती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट, Disney+ Hotstar, Airtel Xstream, Wynk Music, Zee5 Premium और Amazon Prime का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन शामिल है। एयरटेल ग्राहकों को प्लान के साथ एक मुफ्त एक्सस्ट्रीम स्ट्रीमिंग बॉक्स भी प्रदान करता है।

    FUP limits

    एयरटेल के सभी एक्सस्ट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान एयरटेल की फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) के अंतर्गत आते हैं। अपनी FUP पॉलिसी के तहत, Airtel अपने सभी प्लान्स को 3,333GB डेटा की कैप लिमिट के साथ उपलब्ध कराता है। 3,333GB डेटा समाप्त होने के बाद, कंपनी अगले बिलिंग साइकल तक इसकी गति को 1mbps तक सीमित कर देगी।