Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1000 रुपये से भी कम कीमत के इन टॉप 10 Power Banks पर डालें एक नजर

    हम आपके लिए 10 ऐसे पावर बैंक्स की लिस्ट लाएं हैं, जिनकी कीमत 1000 रुपये से कम है

    By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 01 Apr 2017 03:00 PM (IST)
    1000 रुपये से भी कम कीमत के इन टॉप 10 Power Banks पर डालें एक नजर

    नई दिल्ली। आज कल सभी स्मार्टफोन बेस्ट फीचर्स से लैस होते हैं। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां यूजर को आकर्षित करने के लिए अपने प्रोडेक्ट्स में कुछ नया देने कोशिश करती रहती हैं। पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन के मॉडल्स से लेकर उनकी कीमत और फीचर्स तक कई बदलाव आए हैं। इनमें से एक बड़ा बदलाव है पावरफुल बैटरी। आज लगभग ज्यादातर स्मार्टफोन्स 3000 एमएएच बैटरी के साथ आते हैं। इतनी बैटरी नॉर्मल इस्तेमाल के लिए अच्छी है, लेकिन फोन ज्यादा यूज करने वाले यूजर्स के लिए ये बैटरी काफी कम साबित होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अगर देखा जाए तो जिनके पास स्मार्टफोन है, उनके पास पावर बैंक होना ही चाहिए। लेकिन आजकल पावर बैंक इतने महंगे हो गए हैं कि हर कोई इन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता है। इसी के चलते हम आपके लिए 10 ऐसे पावर बैंक्स की लिस्ट लाएं हैं, जिनकी कीमत 1000 रुपये से कम है। साथ ही यह डिवाइस आपके फोन को एक बार चार्ज में 3 से 5 बार तक चार्ज कर सकते हैं।

    1- mi 5000 mAh silver
    कीमत: 699 रुपये

    2- Intex IT-PB11K 11000 mAh
    कीमत: 929 रुपये

    3- Mi 5200 mAh silver
    कीमत: 599 रुपये

    4- mi 10400 mAh silver
    कीमत: 999 रुपये

    5- Syska Economy 100 10000 mAh Power Bank
    कीमत: 899 रुपये

    6- Lenovo PA10400
    कीमत: 799 रुपये

    7- Ambrane 10000 mAh
    कीमत: 799 रुपये

    8- Intex PB-4K 4000 mAh
    कीमत: 475 रुपये

    9- Motorola P1500 Power Pack Micro
    कीमत: 999 रुपये

    10- Panasonic Alfa 9000 mAh Power Bank
    कीमत: 899 रुपये

    यह भी पढ़े,

    सैमसंग का Bixby अब देगा एप्पल के Siri को कड़ी टक्कर, जानें इसके बारे में विस्तार से

    जानें Micromax Dual 5, OnePlus 3T और Oppo F3 Plus में से कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेहतर

    पिछले कुछ समय में आए ये हैं टॉप 5 प्रीमियम स्मार्टफोन्स की लिस्ट