Airtel का नंबर चालू रखने के लिए अब इतने रुपये का रिचार्ज करना पड़ेगा, जानिए कीमत
Airtel ने पिछले दिनों देश के 2 राज्यों में अपना सबसे सस्ता प्लान बंद कर दिया था। अब उम्मीद है कंपनी उस प्लान को देश के बाकी राज्यों में भी बंद कर देगी ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Bharti Airtel ने पिछले हफ्ते ही अपने शुरुआती मासिक प्रीपेड प्लान की कीमत बढ़ा दी थी। हालांकि कंपनी ने अभी सिर्फ हरियाणा और ओडिशा राज्य में ही प्लान की कीमत बढ़ाई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि एयरटेल जल्द ही देश के सभी राज्यों में भी इस प्लान की कीमत बढ़ा देगी।
एयरटेल ने अपने शुरुआती प्लान को करीब 57 प्रतिशत महंगा कर दिया है। फिलहाल अन्य ऑपरेटर जियो और वोडाफोन आइडिया ने अभी तक अपने किसी भी प्लान की कीमत किसी भी राज्य में नहीं बढ़ाई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये दोनों कंपनियाँ भी अपने प्लांस की कीमतें बढ़ा सकती है।
एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान
एयरटेल का सबसे सस्ता मासिक रिचार्ज प्लान ‘स्मार्ट रिचार्ज’ के नाम से आता है। इस प्लान की कीमत हरियाणा और ओडिशा को छोड़कर पूरे देशभर में 99 रुपये है। इस प्लान में कंपनी यूजर्स को कुल 200 MB डेटा के साथ 99 रुपये का टॉकटाइम देती है। प्लान में 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से कॉल पर चार्ज किया जाता है। लोकल SMS के लिए 1 रुपये और STD SMS के लिए कंपनी 1.5 रुपये काटती है।
हरियाणा और ओडिशा में अब ये प्लान बंद हो चुका है। इसकी जगह अब एयरटेल का 155 रुपये प्लान उपलब्ध है। यहां यह भी बता दें कि यह प्लान हरियाणा और ओडिशा के साथ पूरे देशभर में भी उपलब्ध है। यानि देश के बाकी राज्य के यूजर्स के पास फिलहाल 99 और 155 रुपये वाले दोनों प्लांस का विकल्प मौजूद है।
Airtel 155 प्लान
एयरटेल के नए 155 प्लान की कीमत भी 155 रुपये ही है। इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग देती है। इसके साथ ही कुल 1GB डेटा भी मिलता है। इसके अलावा प्लान में कुल 300 SMS मिलते हैं। इस प्लान में 24 दिनों की वैलिडिटि मिलती है।

अब नंबर चालू करने के लिए चुकनी पड़ेगी ज्यादा कीमत
99 रुपए के स्मार्ट रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ जाने से यूजर्स को अब कम से कम रिचार्ज के लिए 155 रुपये चुकाने पड़ेंगे। इससे एयरटेल के किसी भी ग्राहक को अब अपना नंबर चालू रखने के लिए 99 रुपये की जगह 155 रुपये का रिचार्ज ही कराना पड़ेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।