Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं ओपन ईयर डिजाइन वाले AI पावर्ड ईयरबड्स, कर सकते हैं ऑन-कॉल ऑडियो को 40 लैंग्वेज में ट्रांसलेट

    लास वेगास में जारी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) 2025 के दौरान Timekettle ने नए W4 Pro AI इंटरप्रेटर ईयरबड्स को लॉन्च किया है। ये ओपन ईयर-डिजाइन वाले AI-पावर्ड ईयरबड्स हैं। ये बड्स में रियल-टाइम में ऑन-कॉल ऑडियो को 40 लैंग्वेज में ट्रांसलेट कर सकते हैं। साथ ही कंपनी ने इसमें एक ऐसा फीचर भी दिया है जिससे ट्रांसलेशन को पर्सनलाइज भी किया जा सकता है।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Tue, 07 Jan 2025 01:30 PM (IST)
    Hero Image
    Timekettle W4 Pro AI Interpreter ईयरबड्स को लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Timekettle ने इस हफ्ते लास वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) 2025 में W4 Pro AI इंटरप्रेटर ईयरबड्स लॉन्च किए। इन AI-पावर्ड ईयरबड्स में ओपन-ईयर डिज़ाइन है और ये 40 भाषाओं और 93 एक्सेंट्स में रीयल-टाइम ऑन-कॉल ऑडियो को ट्रांसलेट कर सकता है। ये ईयरबड्स बिना किसी मैनुअल इनपुट या प्रॉम्प्ट के टू-वे रीयल-टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन करने में सक्षम हैं। इसके अलावा, कंपनी यूजर्स को स्पेसिफि वर्ड्स में स्पेसिफिक ट्रांसलेशन एड कर ट्रांसलेशन को पर्सनलाइज करने की भी अनुमति देती है। कंपनी ने डिवाइस के लिए Babel OS नामक एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम की भी घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Timekettle W4 Pro AI Interpreter ईयरबड्स की कीमत

    Timekettle W4 Pro AI इंटरप्रेटर ईयरबड्स की कीमत $449 (लगभग 38,500 रुपये) रखी गई है। ये केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। डिवाइस की बिक्री रविवार को शुरू हुई और अब इसे इसकी वेबसाइट से ऑर्डर किया जा सकता है। W4 Pro को दुनिया भर के किसी भी देश से ऑर्डर किया जा सकता है, लेकिन शिपिंग चार्ज अप्लाई होगा।

    Timekettle W4 Pro AI Interpreter के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

    ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ईयरबड्स में 80.1x57.7x25.4 मिमी डाइमेंशन्स के साथ एक ओपन-ईयर डिजाइन है। ये यूजर्स को रियल टाइम पर ऑन-कॉल ऑडियो ट्रांसलेशन ऑफर करने के लिए ऑन-डिवाइस AI का इस्तेमाल करता है। ये फीचर तब काम करता है जब यूजर्स वॉयस कॉल, वीडियो कॉल और कई पार्टीसिपेंट्स के साथ ऑनलाइन मीटिंग में होते हैं।

    Timekettle W4 Pro AI I कॉल को 40 अलग-अलग भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकता है। इनमें से कुछ भाषाओं में अरबी, बल्गेरियाई, चीनी / क्रोएशियाई, डच, अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, ग्रीक, हिंदी, इंडोनेशियाई, जापानी, कोरियाई, पोलिश, रूसी, स्पेनिश, तमिल, तेलुगु, तुर्की, उर्दू और वियतनामी शामिल हैं। इसके अलावा, ईयरबड्स 93 उच्चारणों के बीच भी अंतर कर सकते हैं।

    कंपनी के मुताबिक ट्रांसलेशन फीचर के लिए किसी मैनुअल एक्टिवेशन की जरूरत नहीं होती है और AI ऑटोमैटिकली किसी विदेशी भाषा के ऑडियो को पहचान सकता है और उसका ट्रांसलेशन करना शुरू कर सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रांसलेटेड ऑडियो ओरिजनल लैंग्वेज में स्पीच से ज़्यादा लाउड होता है। इसके अलावा, हेडफ़ोन्स के बारे में ये भी दावा किया गया है कि ये बातचीत का टेक्स्ट समरी भी बनाता है ताकि यूजर्स बाद में इसे फिर से देख सकें। इसके अलावा, यूजर्स बाद में ओरिजन स्पीच और ट्रांसलेशन की तुलना भी कर सकते हैं।

    ईयरबड्स 800mAh की बैटरी और USB टाइप-C चार्जिंग सॉल्यूशन के साथ चार्जिंग केस में आते हैं। ईयरबड्स के बारे में दावा किया गया है कि वे एक बार चार्ज करने पर छह घंटे तक चलते हैं और इन्हें पूरी तरह चार्ज होने में एक घंटे का समय लेते हैं।

    यह भी पढ़ें: बहुत सस्ते दाम में बिक रहा iPhone 15, फ्लिपकार्ट पर मिल रही है कमाल की डील