Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है ये पासवर्ड, एक सेकेंड में हो सकता है क्रैक!

    Updated: Thu, 14 Nov 2024 08:17 PM (IST)

    NordPass ने दुनिया के सबसे पॉपुलर पासवर्ड्स की एनुअल लिस्ट जारी की है। इसमें बताया गया है कि दुनिया और भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड 123456 है। रिसर्च में पाया गया कि दुनिया भर में इस पासवर्ड का इस्तेमाल करने वाले 3018050 यूजर्स में से 76981 भारत से थे। आइए जानते हैं रिपोर्ट की बाकी बातें।

    Hero Image
    भारत और दुनियाभर में '123456' पासवर्ड सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया तेजी से ऑनलाइन होती जा रही है और इसके साथ ही साइबर अपराधों के खतरे भी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में लोगों बार-बार ये सुझाव दिया जाता है कि अपने अकाउंट्स के स्ट्रॉन्ग पासवर्ड रखें। लेकिन, अगर आप ये सोचे कि लोग साइबर अपराधों के खतरे को भांप कर मजबूत पासवर्ड रखने लग गए हैं तो आप गलत हैं। क्योंकि, NordPass ने दुनिया के सबसे पॉपुलर पासवर्ड्स की जो एनुअल लिस्ट जारी की है और ये लिस्ट कोई और ही कहानी बयां कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नॉर्डपास ने हाल ही में अपने एनुअल टॉप 200 मोस्ट कॉमन पासवर्ड रिसर्च का सिक्सथ एडिशन जारी किया, जिसमें 44 देशों में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड लिस्ट किए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया और भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड आश्चर्यजनक रूप से '123456' है। रिसर्च में पाया गया कि दुनिया भर में इस पासवर्ड का इस्तेमाल करने वाले 3,018,050 यूजर्स में से 76,981 भारत से थे। रिसर्च में यह भी पाया गया कि दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड '123456789' है, जो भारत में चौथा सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड भी है।

    123456 बैक-टू-बैक एक बार फिर सबसे कॉमन और सबसे पासवर्ड्स की लिस्ट में टॉप पर है। हालांकि, अच्छी बात ये है कि इस बार कम से कम password के पास नंबर 1 का ताज नहीं है। क्योंकि, पहले ऐसा सच में हो चुका है। बाकी के पासवर्ड्स ये हैं:

    • 123456789
    • 12345678
    • password
    • qwerty123

    ये बेहद ही आसान पासवर्ड्स हैं और हम आपसे ये रिक्वेस्ट करेंगे कि आप अगर इनमें से किसी भी पासवर्ड का इस्तेमाल किसी भी अकाउंट के लिए करते हैं तो इन्हें तुरंत बदल लें। हमें पता है कि पासवर्ड रखना काफी मुश्किल काम होता है। लेकिन, आपकी सुरक्षा के लिए ऐसा करना जरूरी है। इसलिए कुछ समय निकालें और अपना पासवर्ड जरूर बदल लें। क्योंकि, ये काम हैकर्स से अपने फाइल्स और डेटा वापस पाने की तुलना में बेहद आसान है।

    लिस्ट में मौजूद कुछ और पासवर्ड्स की बात करें तो इनमें ये शामिल हैं:

    • iloveyou
    • monkey
    • dragon
    • 11111111
    • secret
    • abc123
    • 00000000
    • tinkle
    • 88888888
    • pokemon
    • superman
    • baseball

    ऐसे पासवर्ड काफी कमजोर होते हैं। इनसे बचना चाहिए। क्योंकि, हैकर्स इन्हें आसानी से क्रैक कर सकते हैं। अपने पासवर्ड को हमेशा 8 कैरेक्टर से ऊपर रखने की कोशिश करनी चाहिए। इनमें नंबर्स, स्पेशल कैरेक्टर्स और अपर-लोवर केस का कॉम्बिनेशन यूज करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Jio और Airtel के धमाकेदार प्लान, कम कीमत में मिलते हैं ढेरों OTT ऐप्स और डेटा भी