Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Phones: अप्रैल में लॉन्च होने वाले हैं ये 5 जबरदस्त स्मार्टफोन्स, किसमें क्या होगा खास? यहां जानें

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 08:00 AM (IST)

    अप्रैल में भारत में कई स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। Realme Narzo 80x में 6000mAh बैटरी Vivo V50e में Sony IMX882 कैमरा और iQOO Z10x गेमर्स के लिए आएगा। Rea ...और पढ़ें

    Hero Image
    अप्रैल के महीने में कई नए स्मार्टफोन्स दस्तक देने जा रहे हैं।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अप्रैल में भारत में कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं, जो गर्मी की छुट्टियों से पहले बाजार में आएंगे। बजट फ्रेंडली से लेकर हाई-एंड हैंडसेट तक, ये फोन हर तरह के खरीदारों के लिए हैं। Realme Narzo 80x एक बजट फोन होगा जिसमें 6,000mAh बैटरी होगी, वहीं वीवो V50e कैमरा-फोकस्ड फोन होगा जिसके साथ कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। बजट गेमर्स के लिए iQOO Z10x भी जल्द लॉन्च होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी आने वाले स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी या 120Hz डिस्प्ले जैसे फीचर्स होंगे। ये फोन अमेजन पर उपलब्ध होंगे, जहां माइक्रोसाइट्स के जरिए स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी दी जा रही है। Acer भी जल्द ही भारत में नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है, लेकिन कंपनी या अमेजन की ओर से अभी तारीख या डिटेल्स की पुष्टि नहीं हुई है।

    अप्रैल में भारत में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन:

    Realme Narzo 80x लॉन्च

    कब: 9 अप्रैल

    मेन फीचर: 6,000mAh बैटरी

    ये फोन मीडियाटेक के Dimensity 6400 चिप से चलेगा और इसमें 120Hz डिस्प्ले होगा। इसमें मिलने वाली 6,000mAh बैटरी दो दिन तक चलने का दावा करती है और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। रियलमी के मुताबिक, ये 7.94mm पतला और 197g वजनी है। इसमें IP69 रेटिंग और मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस भी है।

    Realme Narzo 80 Pro लॉन्च

    कब: 9 अप्रैल

    मेन फीचर: Dimensity 7400 चिपसेट

    4nm डाइमेंसिटी 7400 चिप के साथ यह फोन 20,000 रुपये से कम में शानदार परफॉर्मेंस देगा। इसमें 120Hz स्क्रीन मिलेगी, जिसकी पीक ब्राइटनेस 4,500nits तक होगी और BGMI को 90fps पर सपोर्ट करेगी।इसमें 6,000mAh बैटरी के साथ 80W चार्जिंग और बायपास चार्जिंग फीचर भी मिलेगा। ये 7.55mm पतला और 179g वजनी होगा।

    Vivo V50e लॉन्च

    कब: 10 अप्रैल

    मेन फीचर: Sony IMX882 सेंसर

    वीवो V50e में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और एक अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। इसमें 50-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। IP69 रेटिंग के साथ ये अंडरवाटर फोटोग्राफी को सपोर्ट करता है। इसमें क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले और AI फीचर्स भी होंगे।

    iQOO Z10 लॉन्च

    कब: 11 अप्रैल

    मेन फीचर: 7,300mAh बैटरी

    बैटरी लाइफ की चिंता करने वालों के लिए iQOO Z10 में 7,300mAh बैटरी और 90W FlashCharge सपोर्ट होगा। ये 7.89mm पतला और 199g वजनी होगा। इसमें Snapdragon 7s Gen 3 चिप, 12GB RAM, 256GB स्टोरेज, क्वाड कर्व्ड AMOLED स्क्रीन और 5,000nits तक पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

    iQOO Z10x लॉन्च

    कब: 11 अप्रैल

    मेन फीचर: Dimensity 7300 चिपसेट

    iQOO Z10 के साथ आने वाला iQOO Z10x 4nm Dimensity 7300 चिप से लैस होगा। इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज की उम्मीद है। 6,500mAh बैटरी और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ यह 15,000 रुपये से कम में लॉन्च हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चार्ज करते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान, गलत तरीका कर सकता है बड़ा नुकसान