2023 में बदल जाएगा स्मार्टफोन का मिजाज, इन धमाकेदार फीचर्स के साथ एंट्री लेंगे नए डिवाइस
क्वालकॉम ने हाल में अपने नए चिपसेट स्नेपडैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर का अनावरण किया है। जानकारी मिली है कि 2023 में लॉन्च होने वाले कई प्रीमियम फोन्स में यह प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा कई ऐसे फीचर्स है जो इन स्मार्टफओन्स का हिस्सा होंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। क्वालकॉम ने हाल ही में एक इवेंट में अपने फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 का अनावरण किया। प्रोसेसर की घोषणा के बाद, ओप्पो, वनप्लस, मोटोरोला सहित कई एंड्रॉयड फोन निर्माताओं ने खुलासा किया है कि उनके फ्लैगशिप फोन में लेटेस्ट क्वालकॉम प्रोसेसर होगा। इस प्रोसेसर मे परफॉर्मेंस सुधार के साथ कई नए फीचर्स के आने की उम्मीद है। आइये जानते हैं कि 2023 में आने वाले फोन्स में कौन-कौन से खास फीचर्स मिलेंगे।
नए ट्राई-क्लस्टर डिज़ाइन के साथ बेहतर CPU परफार्मेंस
स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 एक ऑक्टा-कोर चिप है जिसमें एक नया ट्राई-क्लस्टर आर्किटेक्चर है। इसमें 3.2GHz पर क्लॉक किए गए 1x Cortex X3 प्राइम कोर, 2.8GHz पर क्लॉक किए गए 3x Cortex A715 परफॉर्मेंस कोर और 2.0GHz पर क्लॉक किए गए 4x Cortex A510 एफिशिएंसी कोर शामिल हैं। प्राइम कोर की यह हाई क्लॉक स्पीड रेस के लिए बेहतर समग्र CPU परफार्मेंस देगी।
नए एड्रेनो GPU के साथ बेहतर गेमिंग परफार्मेंस
क्वालकॉम का यह पहला चिपसेट है, जो रे ट्रेसिंग को सपोर्ट करेगा।यह चिप एक नए एड्रेनो GPU के साथ आती है, जो 25% तक बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस देने का दावा करती है। साथ ही, रे ट्रेसिंग सपोर्ट बेहतर और विस्तृत ग्राफिक्स क्वालिटी देगा।
यह भी पढ़ें- Moto X40 में होगा स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोससर, जल्द हो सकता है लॉन्च, यहां जानें डिटेल
डुअल 5G+5G मोड देगा बेहतर कनेक्टिविटी
2023 में लॉन्च होने वाले फोन में एक और बड़ा सुधार होगा, जो डुअल सिम 5G सपोर्ट होगा। इसका मतलब है कि दोनों सिम स्लॉट 5G को सपोर्ट करेंगे और दोनों एक ही समय पर सक्रिय रहेंगे, जैसा अभी 4G स्मार्टफोन के साथ होता है।
हाई स्पीड और लिमिट के लिए लेटेस्ट वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट
स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 वाई-फाई 7 स्टैंडर्ड से लैस होगा। इसका मतलब है कि भविष्य के हैंडसेट वाई-फाई 7 सपोर्ट देंगे।बता दें कि वाई-फाई 7 लेटेस्ट वाई-फाई स्टैंडर्ड है, जो 6GHz स्पेक्ट्रम की अनुमति देता है। वाई-फाई 7 320 मेगाहर्ट्ज चैनल बैंडविड्थ को सपोर्ट करता है जो 40Gbps से अधिक की स्पीड दे सकता है।
डुअल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 में डुअल ब्लूटूथ तकनीक है। कंपनी के अनुसार, टेक्नोलॉजी डिवाइस पर बेहतर और अधिक विश्वसनीय ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स ब्लूटूथ डिवाइसेज के लिए बेहतर रेंज देंगे।
200MP सेंसर, रीयल-टाइम इमेज प्रोसेसिंग जैसे कैमरा फीचर्स
इस अपडेट के साथ यूजर्स को फ्लैगशिप डिवाइस में कई नए कैमरा अपडेट भी देखने को मिल सकते हैं। स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट कॉग्निटिव ISP के साथ आता है जो रियल टाइम में फोटो और वीडियो को ऑटोमेटिकली बेहतर बनाता है। इसके अलावा चिप में सैमसंग के 200MP ISOCELL HP3 सेंसर आदि जैसे नए कैमरा हार्डवेयर के लिए भी सपोर्ट मिलता है।
इन-बिल्ट ऑडियो और हेड-ट्रैकिंग सपोर्ट
इस अपडेट के साथ ऑडियो सेक्सन में सुधार देखने को मिल सकता है। स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 स्थानिक ऑडियो और हेड ट्रैकिंग के लिए नेटिव सपोर्ट मिलता है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि OEM इसका लाभ उठाएंगे और कंपनी के नए घोषित S5 Gen 2 और S3 Gen 2 ऑडियो प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने स्मार्टफोन के साथ-साथ TWS ईयरबड्स में सपोर्ट देना शुरू कर देंगे।
बेहतर Ai परफॉर्मेंस
स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 के साथ आने वाले डिवाइस बेहतर AI प्रोसेसिंग लाएंगे, क्योंकि चिप अब कंपनी के सबसे एडवांस Ai इंजन की सुविधा देती है। इसके साथ ही यह मल्टी-लैंग्वेज ट्रांसलेशन और Ai-आधारित कैमरा फीचर्स के साथ फास्ट और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग देने का दावा करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।