Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10,000 रुपये से कम कीमत में मिल रहे हैं ये अच्छे स्मार्टफोन, जानिये इनके नाम, फीचर्स और कीमत

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Sat, 05 Nov 2022 08:42 PM (IST)

    स्मार्टफोन महंगे ही नहीं सस्ते भी बहुत आते हैं. इसलिए अगर आपको भी नया स्मार्टफोन लेना है तो हम आपको बताने जा रहे हैं 10000 रुपये से कम कीमत वाले अच्छे स्मार्टफोन. जानिए सभी फोन के फीचर्स और कीमत.

    Hero Image
    Smartphones Photo Credit - Lava International Ltd

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन हर किसी की जरूरत बन चुका है। यही कारण है कि अगर महंगे स्मार्टफोन आते हैं तो सस्ते स्मार्टफोन भी खूब आते हैं। इसलिए जिनका ज्यादा बजट नहीं है उन्हें महंगे स्मार्टफोन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि 10,000 रुपये से कम कीमत में भी कई स्मार्टफोन बाज़ार में मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं 10,000 रुपये से कम कीमत वाले अच्छे Smartphones

    • Samsung Galaxy A03- सैमसंग के इस फोन में कंपनी का Unisoc UMS9230 प्रोसेसर लगा हुआ मिलता है। फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलता है। यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48 MP का मेन रियर कैमरा दिया गया है और 2 MP का दूसरा डेप्थ कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 5 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है। यह फोन 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन की कीमत flipkart पर 8,999 रुपये है।

    • Realme C31- इस फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन में डिस्पले 6.52 इंच की स्क्रीन से HD डिस्प्ले मिलता है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 13 MP का मेन रियर कैमरा दिया गया है, 2 MP का दूसरा और 0.3 MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है। यह फोन 3 GB रैम, 32 GB और 4 GB रैम, 64 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। flipkart पर 4 GB रैम वाले मॉडल की कीमत 10,000 रुपये और 3 GB मॉडल की कीमत 9,300 रुपये है।
    • Lava Blaze-इस फोन में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन से HD डिस्प्ले मिलता है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 13 MP का मेन रियर AI कैमरा के साथ 2 MP का दूसरा और तीसरा VGA कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है। यह फोन 3 GB रैम और 64 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। flipkart में फोन की कीमत 8,699 रुपये है।
    • Redmi A1- शाओमी के इस फोन में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन में 6.52 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलता है। इस स्मार्टफोन में 8 MP का डुअल बैक कैमरा फ्लैश के साथ लगा मिलता है। इसमें 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है। फोन में 2 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। अमेज़न पर फोन की कीमत 6,499 रुपये है।
    • Nokia C01- नोकिया के इस फोन में Unisoc प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन में 5.45 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलता है। इस स्मार्टफोन में 5 MP का सिंगल बैक कैमरा फ्लैश के साथ लगा हुआ है। इसमें 2 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3000 mAh की बैटरी लगी हुई है। अमेज़न पर फोन के 2 GB रैम, 16 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 5,099 रुपये और 2 GB रैम, 32 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 5,799 रुपये है। 

    यह भी पढ़ें- Best Smartphones Under 15,000: ये हैं 15,000 रुपये के बजट में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन