Best Battery Smartphone: इन स्मार्टफोन में मिलती है दमदार बैटरी, यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन खरीदते समय हम बैटरी बैकअप का ख्याल रखते हैं। क्योंकि यह एक अहम जरूरत है। आज हम ऐसे कुछ फोन्स लिस्ट ले कर आए है जो बड़ी बैटरी के साख आते हैं और इन्हें आप अमेज़न से खरीद सकते हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अपने फोन को बार-बार चार्ज करना हमें बहुत परेशान करता है, खासकर तब अगर आप इसका बहुत अधिक इस्तेमाल हैं। बैटरी बैकअप एक महत्वपूर्ण विशेषता है जिसे स्मार्टफोन खरीदते समय विचार करना चाहिए। यहां, हम आपके लिए बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन की एक लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप अमेज़न से खरीद सकते हैं। बता दें कि ये हैंडसेट 20,000 रुपये प्राइज कैटेगरी के तहत आते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।
Smasung Galaxy M13
Smasung Galaxy M13 में 6,000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि हैंडसेट एक बार चार्ज करने के बाद लंबे समय तक चल सकता है। ये डिवाइस 15 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।आप इसे अमेज़न पर 10,499 रुपये में खरीद सकते है।
यह भी पढ़ें- Flipkart Mobile Phones Bonanza: इन 5G स्मार्टफोन पर मिल रही है भारी छूट, यहां जानें डिटेल
बता दें कि स्मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कंपनी के अपने One UI Core 4 पर चलता है।
Tecno Pova 3
7,000mAh की बड़ी बैटरी वालाTecno Pova 3 स्मार्टफोन 53 दिनों के स्टैंडबाय के साथ आता है। यह डिवाइस 33 वॉट के फ्लैश चार्ज से लैस है और दावा किया जाता है कि यह 40 मिनट में जीरो से 50 फीसदी तक चार्ज हो जाता है।
इस स्मार्टफोन को अमेज़न पर 12,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.9-इंच FHD+ डिस्प्ले और 90Hz की रिफ्रेश रेट मिलता है।
Realme Narzo 50A
Realme Narzo 50A में 6,000mAh की बैटरी है। यह 48 घंटे की कॉलिंग, 8 घंटे का गेमिंग और 53 दिनों तक का स्टैंडबाय की सुविधा देती है। स्मार्टफोन में एक सुपर पावर सेविंग मोड है, जो 5% पावर पर भी 144 मिनट का कॉल टाइम देती है।
इसके अलवा हैंडसेट 18W क्विक चार्ज सपोर्ट देता है और रिवर्स चार्जिंग का भी समर्थन करता है जिसका अर्थ है कि इसका उपयोग अन्य मोबाइल फोन औरAIoT उपकरणों जैसे TWS हेडफ़ोन, स्मार्ट बैंड और स्मार्टवॉच को चार्ज करने के लिए किया जा सकता है। यह अमेज़न पर 12,499 रुपये में उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।