Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटिया से घटिया फोटो में भी लग जाएंगे चार चांद, एडिटिंग के लिए ये रहे बेस्ट AI टूल

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 05:00 PM (IST)

    Best AI tools for Photo editing किसी भी फोटो में चार चांद लगाने के लिए आप एआई टूल्स की मदद ले सकते हैं। कुछ ऐसे एआई टूल हैं जो मिनटों में फोटो की क्वालिटी को इनहान्स कर देते हैं। यहां जिन टूल्स के बारे में बताया गया है। उनमें से ज्यादातर की सर्विस फ्री में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है।

    Hero Image
    फोटो एडिट करने के लिए बेस्ट एआई टूल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक अच्छा फोटो क्लिक करने के लिए न जाने कितने जतन करने पड़ते हैं। कभी एंगल खराब आता है, तो कभी बैकग्राउंड में अनवांटेड चीज आ जाती है। जिससे फोटो खराब लगता है। लेकिन आपके साथ कुछ ऐसा हो तो निराश होने की बजाय AI टूल्स की मदद लेनी चाहिए। इनसे फोटो को एडिट करने पर आपको मनचाहा रिजल्ट मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ ऐसे AI टूल हैं जिन्हें फोटो एडिटिंग के लिए आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें कुछ एआई टूल तो फ्री में अवेलेबल हैं।

    Adobe Photoshop

    किसी भी तरह का फोटो एडिट करना हो तो Adobe Photoshop आपके काम का है। इस सॉफ्टवेयर में तमाम ऐसे टूल दिए गए हैं, जो फोटो में चार चांद लगा सकते हैं। इस टूल के सहारे आप ऑब्जेक्ट हटाना, रीटचिंग, रीकलरिंग, और स्टाइलिंग जैसे काम आसानी से कर सकते हैं। इसमें न्यूरल फिल्टर जैसे AI-पावर्ड टूल दिए गए हैं।

    Google Magic Editor

    किसी ऐसे तरीके की तलाश में है, जहां बिना पैसा खर्च किए ही फोटो एडिट हो जाए तो उन लोगों के लिए गूगल का मैजिक एडिटर कमाल का है। इसमें फोटो से अनचाहे पार्ट्स को हटाने की सुविधा मिलती है। अच्छी बात है कि इस डिवाइस को एंड्रॉइड और iOS दोनों स्मार्टफोन पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

    Photoleap

    फोटोलीप भी एक एआई टूल है। इस ऐप को यूजर्स एपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। यह फ्री में इस्तेमाल के लिए मौजूद है। यहां किसी भी फोटो को एडिट करने के लिए तमाम ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो आपको पसंद आ सकते हैं। फोटो एडिटिंग के लिए स्नैपसीड, पिक्सआर्ट, फोटो पैड और लाइटरूम फोटो/वीडियो एडिटर जैसे ऐप मौजूद हैं। रेमिनी एआई फोटो इनहान्सर ऐप है।

    एयरब्रश (AirBrush)

    एयरब्रश ऐप फोटो को बेहतर बनाने और डिजिटल आर्ट बनाने के लिए एक पावरफुल टूल है। इससे आप अपने फोटो को एडिट करने के लिए कस्टमाइज ब्रश, फोटो को स्मूथ करना, दाग-धब्बे हटाना और फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ईजी कंट्रोल के साथ यह ब्राइटनेस, कंट्रास्ट और सैचुरेशन जैसे कई एडिटिंग ऑप्शन देता है। इसके अलावा ऐप बैकग्राउंड ब्लर और ऑब्जेक्ट रिमूवल जैसी एडवांस फीचर्स देता है। ऐप आपकी क्रिएविटी को बेहतर करने में मदद कर सकता है।

    यह भी पढ़ें- Realme 14x 5G भारत में 18 दिसंबर को होगा लॉन्च, 15 हजार से कम के फोन में पहली बार मिलेगा ये फीचर