Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best flagship Smartphone 2022: ये हैं बेस्ट-5 फ्लैगशिप स्मार्टफोन, यहां देखें लिस्ट

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 30 May 2022 08:19 AM (IST)

    Best flagship Smartphone 2022 भारत में 50000 रुपये से कम के सेगमेंट में बहुत सारे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स हैं। वनप्लसवीवो यहां तक की ऐपल भी अपने इस प्राइस सेगमेंट में स्मार्टफोन उपलब्ध करा रहा है। आइये 50 हजार की कीमत के किफायती फ्लैगशिप फोन्स के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Best flagship Smartphone 2022: Check the list here PC- Samsung

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Best flagship Smartphone 2022: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हाल ही में प्रीमियम डिवाइसेज की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। जहां Apple और Samsung प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में कुछ जाने-माने ब्रांड रहे हैं, वहीं Xiaomi, Vivo, आदि जैसे ब्रांड्स भी इस लीग में शामिल हो गए हैं। आमतौर पर लगभग 50,000 रुपये की कीमत वाले, ये किफायती फ्लैगशिप डिवाइस टॉप-ऑफ-द-लाइन हार्डवेयर देते हैं। अगर आप लगभग 50,000 रुपये की कीमत वाले प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो इन फोन्स के बारे में विचार कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. वीवो X80 (Vivo X80)

    Vivo X80 भारत का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर है। इस फोन में 6.7-इंच 120Hz एमोलेड डिस्प्ले और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है। इसमें ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, जिसे Zeiss के सहयोग से ट्यून किया गया है। फोन में 50MP Sony IMX866 मुख्य कैमरा, 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 12MP पोर्ट्रेट सेंसर मिलता है। हालांकि इस फोन की कीमच 54,999 रुपये है , लेकिन 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोवन को आप ऑफर्स के साथ लगभग 48,000 रुपये में खरीद सकते हैं।

    1. वनप्लस 9RT( OnePlus RT)

    कुछ महीने पुराना होने के बावजूद भी OnePlus 9RT स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस फोन के 8GB रैम ऑप्शन की कीमत 42,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 120Hz एमोलेड डिस्प्ले और 50MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 4500mAh की बैटरी भी है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

    1. शाओमी 11T प्रो( Xiaomi 11T Pro)

    Xiaomi 11T प्रो 2022 में खरीदने के लिए सबसे अधिक वैल्यू-फॉर-मनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में से एक है। इसके बेस मॉडल की कीमत 39,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 108MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप, 6.67-इंच 120Hz एमोलेड डिस्प्ले 5000mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

    1. सैमसंग गैलेक्सी S21 FE( Samsung Galaxy S21 FE)

    सैमसंग ने S21 FE को इस साल की शुरुआत में भारत में Exynos 2100 SoC के साथ लॉन्च किया था। फोन में 12MP का ट्रिपल-कैमरा सेटअप, वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP67 रेटिंग, 6.4-इंच 120Hz एमोलेड डिस्प्ले और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है। ये फोन 15W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। भारत में इसे 54,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।अब आप S21 FE को अमेज़न इंडिया और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर कूपन और कार्ड ऑफ़र के साथ लगभग 45,000 रुपये में खरीदा सकते हैं।

    1. एप्पल आईफोन 12( Apple iPhone 12)

    भारत में iPhone 12 की कीमत विभिन्न ई-कॉमर्स बिक्री के दौरान 50,000 रुपये के आसपास रहती है। लेटेस्ट iPhone 13 सीरीज की तुलना में एक पीढ़ी पुरानी होने के बावजूद, iPhone 12 अभी भी आपके बहुत अच्छी कीमत पर मिल जाता है। इसमें A14 बायोनिक चिप, 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले और 12MP का डुअल-कैमरा सेटअप है।