Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Gaming Smartphone Under 30K: ये हैं 30 हजार से कम कीमत के बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन, यहां जानें डिटेल्स

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2022 08:48 AM (IST)

    समय के साथ लोगों में मोबाइल गेमिंग को लेकर क्रेज काफी बढ़ गया है। ऐसे में लोग कम कीमत पर अच्छे गेमिंग स्मार्टफोन की खोज करते हैं। Xiaomi OPPO POCO जैस ...और पढ़ें

    Hero Image
    Best Gaming Smartphone Under 30K: बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन

     नई दिल्ली, टेक डेस्क। 2022 में कई ऐसे फोन लॉन्च हुए हैं, जिसकी कीमत 30,000 रुपये से कम है । भारत में 30,000 रुपये से कम के कुछ ऐसे स्मार्टफोन भी हैं जो मोबाइल गेमिंग के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं। यदि आप गेम खेलने के लिए शौकीन है तो आप इन फोन्स का विकल्प चुन सकते हैं, जिसकी कीमत 30,000 रुपये से कम हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    1. iQOO Neo 6

    iQOO Neo 6, नियो सीरीज में ब्रांड का पहला स्मार्टफोन है। Neo 6 5G में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर और 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4700 एमएएच की बैटरी है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.62-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन में पीछे की तरफ 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है। भारत में iQOO Neo 6 की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है।

    1. Xiaomi 11i हाइपरचार्ज

    Xiaomi 11i Hypercharge भारत में सबसे तेजी से चार्ज होने वाले स्मार्टफोन में से एक है। इस फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर आता है, जिसमें साथ 8GB तक रैम दिया गया है। फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 108MP का मैन कैमरा सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है। भारत में Xiaomi 11i हाइपरचार्ज की कीमत 26,999 रुपये से शुरू होती है।

    1. POCO F3 GT

    Poco F3 GT में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर है। यह स्मार्टफोन डेडिकेटेड शोल्डर ट्रिगर्स के साथ भी आता है, जिसे अलग- अलग खेलों के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का फुल HD + AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5060mAh की बैटरी भी है। F3 GT में पीछे की तरफ 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर भी दिया गया है। भारत में POCO F3 GT की कीमत 28,999 रुपये से शुरू होती है।

    1. Oppo Reno 7 5G

    Oppo Reno 7 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर और 4500 mAh की बैटरी है। इस फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन में आपको 5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इस फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर है।

    1. Xiaomi Mi 11X

    Xiaomi Mi 11X Pro स्मार्टफोन 6.67-इंच फुल HD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और 108MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। Mi 11X Pro में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4520 mAh की बैटरी भी है। इस फोन को आप अमेजन पर 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं।