Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Pad GO: भारत में इस दिन लॉन्च होगा वनप्लस का सस्ता टैबलेट, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सारी डिटेल

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 09:00 PM (IST)

    OnePlus Pad Go India launch OnePlus Pad Go माइक्रो-साइट भी अमेजन इंडिया पर लाइव हो गई है जो पुष्टि करती है कि आगामी वनप्लस टैबलेट भारतीय बाजार में फ्लिपकार्ट अमेजन और वनप्लस.इन के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

    Hero Image
    OnePlus Pad Go माइक्रो-साइट भी अमेजन इंडिया पर लाइव हो गई है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार OnePlus Pad Go लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले, वनप्लस ने पिछले हफ्ते खुलासा किया था कि वनप्लस पैड गो भारत में फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब, OnePlus Pad Go माइक्रो-साइट भी अमेजन इंडिया पर लाइव हो गई है जो पुष्टि करती है कि आगामी वनप्लस टैबलेट भारतीय बाजार में फ्लिपकार्ट, अमेजन और वनप्लस.इन के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ ही, वनप्लस ने एक नया टीजर भी जारी किया है जिससे पता चलता है कि वनप्लस पैड गो क्वाड स्पीकर सेटअप से लैस होगा।

    OnePlus Pad Go कब होगा लॉन्च?

    OnePlus Pad Go 6 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होने वाला है। आगामी वनप्लस पैड गो में डॉल्बी एटमॉस ऑडियो के लिए सपोर्ट होगा। वनप्लस ने नए लॉन्च टीजर के माध्यम से पुष्टि की है कि वनप्लस पैड गो में क्वाड स्पीकर सेटअप होगा। वनप्लस पैड गो में बैक पैनल पर डुअल-टोन फिनिश होगा।

    ये भी पढ़ें: OnePlus यूजर्स की बल्ले-बल्ले, इस दिन लॉन्च होगा कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन, जानें क्या होगा खास

    आगामी वनप्लस टैबलेट (OnePlus Pad Go Specifications) एक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल के अंदर सिंगल रियर कैमरा पेश करेगा। टैबलेट में एलईडी फ्लैश नहीं होगा। वनप्लस पैड गो ऑक्सीजनओएस 13 के साथ प्री-लोडेड आएगा, जो एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड होगा।

    OnePlus Pad Go के फीचर्स

    • वनप्लस ने खुलासा किया है कि वनप्लस पैड गो 11.35-इंच एलसीडी डिस्प्ले के साथ आएगा।
    • वनप्लस पैड गो मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट होगा।
    • कंपनी डिवाइस को केवल वाई-फाई और वाई-फाई + सेल्युलर वर्जन में पेश कर सकती है।
    • वनप्लस पैड गो 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। इसमें ज्यादा स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट होगा।
    • टैबलेट ColorOS 13.2-आधारित एंड्रॉइड 13 पर चलेगा।
    • वनप्लस अक्टूबर में कई बाजारों में वनप्लस फोल्ड लॉन्च करने की भी तैयारी कर रहा है।
    • वनप्लस का पहला फोल्डेबल फोन 19 अक्टूबर को पेश किया जाएगा।
    • वनप्लस ओपन में 2K फोल्डेबल डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट, पेरिस्कोप सहित 50MP ट्रिपल कैमरा यूनिट शामिल है।

    comedy show banner
    comedy show banner