Move to Jagran APP

नकली iPhone 15 बेचना अब होगा ज्यादा मुश्किल, बॉक्स में नए छिपे हुए लेबल आएंगे आपके काम

Fake iPhone 15 आईफोन की कॉपी लगभग आपको हर जगह ऑनलाइन स्टोर पर मिल जाएगी। लेकिन अब क्लोनिंग यानी नकली आईफोन को बनाना थोड़ा मुश्किल होने वाला है। नए iPhone 15 के रिटेल बॉक्स साथ ही iPhone 15 Pro एक नए सिक्योरिटी के साथ आते हैं जो डिवाइस की प्रामाणिकता साबित करता है। एक एक्स यूजर ने आईफोन 15 रिटेल बॉक्स पर नए यूवी लेबल कैसे काम करते हैं

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Sat, 23 Sep 2023 12:28 PM (IST)Updated: Sat, 23 Sep 2023 12:28 PM (IST)
iPhone की कॉपी लगभग आपको हर जगह ऑनलाइन स्टोर पर मिल जाएगी।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। जब भी नया आईफोन लॉन्च होता है स्कैमर्स उसका क्लोन कर लेते हैं और उसे असली मॉडल बताकर बेच देते हैं। ये क्लोन फोन देखने में बिलकुल असली आईफोन जैसे होते हैं। अगर आप एक नजर में देखें तो धोखा खा जाएंगे। क्लोन आईफोन कोई नहीं कहानी नहीं है।

आईफोन की कॉपी लगभग आपको हर जगह ऑनलाइन स्टोर पर मिल जाएगी। लेकिन अब क्लोनिंग यानी नकली आईफोन को बनाना थोड़ा मुश्किल होने वाला है। आइए पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

iPhone 15 की नहीं बन पाएगा क्लोन

Apple नकली निर्माताओं के लिए नकली iPhone 15 बेचना मुश्किल बना रहा है। नए iPhone 15 के रिटेल बॉक्स, साथ ही iPhone 15 Pro, एक नए सिक्योरिटी के साथ आते हैं जो डिवाइस की प्रामाणिकता साबित करता है। यह एक नया पराबैंगनी प्रकाश- वाला एक लोगो है जो ग्राहकों को यह वेरिफाई करने में मदद करेगा कि वे जो iPhone 15 यूनिट खरीद रहे हैं वह रियल है। यह एक जरूरी सुरक्षा उपाय है क्योंकि iPhone सहित Apple डिवाइसों में बहुत सारे घोटाले होते हैं।

ये भी पढ़ें:गेमिंग के शौकीनों के लिए Realme ला रहा तगड़ा फोन, 24GB रैम 64MP कैमरा जैसे कई फीचर्स से होगा लैस; जानें कीमत

iPhone 15 बॉक्स में छिपे हैं नए लेबल

एक एक्स यूजर ने आईफोन 15 रिटेल बॉक्स पर नए यूवी लेबल कैसे काम करते हैं, यह दिखाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट किया। बक्सों पर होलोग्राम होते हैं, जो यूवी लाइट के सामने रखे जाने पर चमकते हैं।

यह एक छोटा सा डिटेल है जिसे आप अनदेखा कर देंगे, लेकिन यदि आप इस बारे में चिंतित हैं कि क्या आप जो iPhone 15 यूनिट खरीद रहे हैं वह असली है, अपने साथ एक UV लाइट रखें। नकली विक्रेताओं के लिए iPhone 15 बक्सों पर उसी UV लाइट बेस्ड होलोग्राम को दोहराना थोड़ा मुश्किल है।

असली और नकली iPhone में ऐसे करें पहचान

  • किसी भी वर्तनी की गलती, एपल फ़ॉन्ट और रंग में बदलाव और गलत मुद्रित विवरण के लिए रिटेल बॉक्स को ध्यान से जांचें।
  • दुकान या स्टोर के मालिक से आपको कम से कम दो और रिटेल बॉक्स दिखाने के लिए कहें।
  • यदि संभव हो, तो डिवाइस खरीदने के बाद विक्रेता के ठीक सामने iPhone 15 को अनबॉक्स करें ताकि उसके IMEI और सीरियल नंबर का बॉक्स पर छपी टेक्स्ट से मिलाया जा सके।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.